ये है सच्चा प्यार! 74 साल के ये वृद्ध बीमार पत्नी के लिए गले में बोर्ड टांग कर रहे हैं विनती

Sanchita Pathak

तुम्हारी मोहब्बत में ताज ना बना पाया तो क्या, कुछ ऐसा कर गुज़रेंगे कि दुनिया याद रखेगी.

इश्क़ की मिसालें तो हमने कई बार सुनी होंगी. जब भी प्यार पर से विश्वास डगमगाने लगता है कोई ऐसी मिसाल सामने आ ही जाती है.

70 की उम्र के बाद इंसान में बहुत कम शक्ति बचती है. शरीर जवाब देने लगता है. लेकिन 74 वर्षीय Wayne Winters इच्छाशक्ति की मिसाल हैं. 74 वर्षीय Wayne, Utah के निवासी हैं.

इन दिनों वे Utah की सड़कों पर एक बोर्ड लिए खड़े रहते हैं. उनकी बीवी किडनी फ़ैलियर की 5वें स्टेज पर हैं. प्लेकार्ड पर ‘बीवी के लिए किडनी चाहिए’ लिखकर वे शहर की सड़कों पर घूमते हैं. उनके प्लेकार्ड पर उनकी बीवी का ब्लड ग्रुप भी लिखा है… A Negative.

ये ब्लड ग्रुप दुनिया का सबसे Rare ब्लड ग्रुप है.

Wayne ने बताया,

मैं अपनी बीवी के लिए डोनर ढूंढ रहा हूं. वो Dialysis पर है. उसकी हालत बहुत ख़राब है.

Wayne अपनी बीवी से 26 साल पहले मिले थे और उनसे अपने प्यार की ये हालत देखी नहीं जा रही थी इसलिये उन्होंने डोनर ढूंढने का ये तरीका निकाला.

Wayne ने आगे बताया,

मैंने कभी नहीं सोचा था कि उसे ऐसे देखूंगा. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मुझे क्या करना चाहिए. लेकिन मुझे इतना पता था कि मुझे कुछ करना है. मुझे पता नहीं कि कहां जाना है इसलिये मैं सिर्फ़ चलता जाता हूं.

Wayne ऐसे समय को चुनते हैं जब ट्रैफ़िक हो, ताकि रास्ते पर रुकी हुई गाड़ियों से लोग उनके संदेश को पढ़ें.

Wayne को विश्वास है कि उन्हें अपनी बीवी के लिए डोनर मिल जाएगा. हम भी उम्मीद करते हैं कि उनके प्यार की जीत हो. अगर आप उनकी कुछ मदद कर सकते हैं, तो हमें ज़रूर बताएं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं