तू मेरा बेस्ट फ़्रेंड है!
‘दोस्ती’ ऐसा शब्द या जज़्बात जिसके बारे में आप कितना बी बयान करो लफ्ज़ छोटे पड़ ही जाते हैं. जबसे हम पैदा हुए हैं दोस्ती का ये एहसास भी हमारे साथ तब से ही चली आ रही है.
फिर चाहें बेज़ुबान खिलौनों में एक प्यारा सा दोस्त ढूंढने की बात हो या स्कूल का वो दोस्त जो हमेशा आपका टिफ़िन से खाना खा लेता है.
मैं जानती हूं कि दोस्ती के बारे में सुनते ही आप अपने दोस्तों को याद करने लग गए होंगे, आंखों के सामने कुछ पुराने क़िस्से और हंसी-ठिठोली आ गई होंगी. मगर ज़रा इमोशन को यहीं थाम कर अपनी लाइफ़ को थोड़ा रिवाइंड करिए.
याद कीजिए वो सारे पल जब कार्टून देखते समय आपको शायद पहली बार लगा हो की हां भाई, कुछ ऐसी होती है दोस्ती. क्योंकि कार्टून कैसा भी हो दोस्ती ज़रूर होती थी.
शायद दोस्ती और यारी का पहला चैप्टर अधिकतर हम सबने इन कार्टून्स से ही शुरू किया है. तो आइए इस Friendship Day अपने उन्हीं दोस्तों को याद करते हैं, जिनसे हमने और अपने सीखा है दोस्ती का मतलब.
1. छोटा भीम और छुटकी – छोटा भीम
2. मोटू और पतलू- मोटू पतलू
3. क्रिस और बबलू – रोल न. 21
4. मोगली और भालू- जंगल बुक
5. मिस्टर बीन और टेड्डी- मिस्टर बीन
6. पिंगू और रोब्बी – पिंगू
7. ऑस्वल्ड और हेनरी- ऑस्वल्ड
8. जॉनी और कार्ल – जॉनी ब्रावो
9. पोपए और विम्पी- पोपए द सेलर मैन
10. स्कूबी डू और शैगी – स्कूबी डू
11. मिक्की माउस और डोनाल्ड डक- मिक्की माउस
12.टिमोन और पुंबा
आ गई न बचपन और दोस्ती दोनों की याद !