ये 8 चीज़ें काम की हो सकती हैं, लेकिन क़ीमत जानकर बस यही लगा, ‘हे प्रभु कहां है तू’

Akanksha Tiwari

आये दिन इंटरनेट पर कुछ न कुछ अजीबो-ग़रीब छाया हुआ होता है. यहां कभी चॉकलेट मैगी की चर्चा होती है. कभी किसी महंगी पर वाहियात ड्रेस की. 2020 में भी इंटरनेट पर ऐसी महंगी चीज़ों की चर्चा हुई, जिसे कोई फ़्री में भी दे तो हम न लें. 

अब आप अपना देख लो 

1. Louis Vuitton फ़ेस शील्ड 

कोरोना काल में सुरक्षा के लिये Louis Vuitton ने फ़ेस शील्ड लॉन्च की. 100-200 रुपये छोड़ो बात थी 73,914 रुपये की. मतलब ये तो हद ही है यार. 

forbes

2. घास के धब्बों वाली Gucci जींस 

हाल ही में Gucci ने अपना विंटर कलेक्शन लॉन्च किया. जिसमें उसने घास के धब्बों वाली गंदी जींस निकाली. एक तो जींस वाहियात और ऊपर से क़ीमत 88,290 रुपये. कौन लेना चाहेगा? 

agdaily

3. Fendi किड्स स्ट्रोलर

इस फ़ैंसी Fendi किड्स स्ट्रोलर की क़ीमत 2 लाख रुपये है. भाई मारो कोई मुझे मारो. सुनकर बस यही कहने का मन करेगा. 

teenvogue

4. Chanel सर्फ़बोर्ड 

चैनल द्वारा निकाले गये सर्फ़बोर्ड को 6,57,839 रुपये में बेचा जा रहा है. मतलब घोर कलयुग है. 

hypebeast

5. Prada पेपर मनी क्लिप  

सोचिये आपको नोटों की गड्डी को सुरक्षित रखने के लिये क्लिप चाहिये, जो 12,565 रुपये की हो. लेना चाहेंगे क्या? Prada पेपर मनी क्लिप भी इतने की ही है. 

neimanmarcus

6. Supreme ब्रिक 

आपको जानकर हैरानी होगी कि Supreme ब्रिक मिनटों में ख़ूब तेज़ी से बिका था. इसके बाद इसे eBay पर लाया गया, जिसे 73,914 रुपये में बेचा गया. ये सुनकर ही कानों से ख़ून निकल गया.  

theguardian

7. Tiffany and Co. टेबल टेनिस पैडल

टेनिस के शौक़ीन हैं, तो इसे मात्र 51,740 रुपये में ले सकते हैं. 

baystbull

8. Versace डॉग बेड 

मुझे लगता है कि आप चाहे कितने ही बड़े पेट लवर क्यों न हो, लेकिन Versace डॉग बेड नहीं ख़रीदना चाहेंगे. जिसका मूल्य 1,05,328 रुपये है.  

ebay

इन चीज़ों की रक़म जानने के बाद बस यही लग रहा. सब मिलकर पागल बना रहे हैं हमें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं