अमेरिका के वीज़ा क़ानून के बारे में आपने ख़बरों में देखा ही होगा. कोई आगे की पढ़ाई के लिए तो कोई पैसे कमाने विदेश का रुख करता है.
UN World Tourism Organisation (UNWTO) के अनुसार, 2020 तक सालाना 50 मिलियन भारतीय टूरिस्ट विदेश यात्रा करेंगे.
विदेश यात्रा करने के लिए अच्छे-ख़ासे बजट के अलावा ज़रूरत होती है वीज़ा की. India Today की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए 59 देश ‘मुफ़्त वीज़ा’ या ‘Visa On Arrival’ की सुविधा देते हैं. वहीं अमेरिका, यूरोपिय देशों में जाने के लिए, काफ़ी पहले से वीज़ा के लिए आवेदन करना पड़ता है.
भारतीयों के लिए कुछ देशों ने अपने वीज़ा नियम बदले हैं. पढ़ लो काम आएंगे:
पेशकश कैसी लगी, कमेंट में बताइए. ऐसी जानकारी फिर से ले आएंगे.