बहन कितनी भी दूर हो, ये 8 बातें आपको दूर होते हुए भी उसके क़रीब ले जाएंगी

Kratika Nigam

फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हज़ारों में मेरी बहना है…

ये गाना अकसर मैं अपनी बहन को छेड़ने के लिए गाती हूं, हालांकि, हम दोनों एक-दूसरे से प्यार बहुत करते हैं. मेरी हर एक प्रॉब्मल में वो मेरे साथ होती है. उसे मैं अपनी सारी बातें बता-बता कर पका देती हूं. मगर फिर भी वो मेरी बातें सुन लेती है. नहीं-नहीं हमारे बीच प्यार से ज़्यादा झगड़े वाला प्यार है. हम लड़ते भी बहुत हैं, लेकिन मुझे उसकी ज़रूरत भी सबसे ज़्यादा है. क्योंकि मेरी शॉपिंग से लेकर मेरे खाने तक का उसको पता है. मेरे बचपन से लेकर मेरे आजतक का उसको पता है. मुझे हर मोड़ पर उसकी ज़रूरत पड़ती है, जैसे आप सबको पड़ती होगी.

मगर कुछ बातों को सिर्फ़ हम दोनों ही एक-दूसरे से शेयर कर सकते हैं. इन बातों से दुनिया की हर बहन ताल्लुक रखेंगी. 

1. जब घर में कोई आपके सपनों को नहीं समझता या कहीं जाने की परमिशन नहीं मिलती थी, तो बहन ही होती है जो आपको समझती है और परमिशन दिलाती है. 

mensxp

2. बचपन में जब किसी से लड़ाई होती थी तो सबसे पहले बहन आ जाती थी बचाने.  

freedesignfile

3. जब कभी बचपन को वापस लाना होता है, तो उसके साथ बैठकर बचपन की वो छेड़छाड़ को याद करना. जब उसके कपड़ों को उससे बिना बताए पहन कर चले जाते थे. हालांकि, आज भी हम सब ऐसा ही करते होंगे.

balasevizam

4. कोई शरारत करनी हो या कभी चुपके से कहीं जाना और वहां से लेट आना हो, तब ही संभव होता है जब घर पर एक बहन होती है. 

hindustantimes

5. जब कुछ बहुत बड़ा शेयर करना होता है, तो सबसे पहले जो याद आती है वो बहन ही होती है. 

thehits

6. रिलेशिनशिप एडवाइस भी सबसे अच्छी और सच्ची एक बहन ही देती है. वैसे तो हर लड़का उसको तुमसे कम ही समझ आता है. फिर भी तुम्हारी ख़ुशी के लिए उसमें अच्छाई को ढूंढ लेती है.

hotstar

7. ज़रा सी तबियत ख़राब होने पर एक बहन ही होती है, जो मम्मी की तरह आपका ख़्याल रखती है. 

depositphotos

8. कभी-कभी बाहर जाने का मन नहीं करता है. बस लगता है घर पर रहें और मस्ती करें, उस वक़्त इन क्राइम में आपकी पार्टनर होती है आपकी बहन. 

staedteportal24

बहनों के प्यार को कोई नहीं समझ सकता है, लड़ती हैं झगड़ती हैं, लेकिन एक-दूसरे के बिना नहीं रहती हैं.

Lifestyle से जुड़े और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं