अगर रखना चाहते हो अपने रिश्ते को मज़बूत और अटूट, तो इन 8 बातों को गांठ बांध लो

Kratika Nigam

किसी भी रिश्ते को निभाने के लिए प्यार और विश्वास की ज़रूरत होती है. ये वो डोर होते हैं, जो एक रिश्ते को बांधकर रखते हैं. आज के इस दौर में इस डोर को मज़बूत रख पाना बहुत मुश्किल हो गया है. क्योंकि हम जितने मॉर्डन हो रहे हैं रिश्तों की समझ में उतने ही कच्चे होते जा रहे हैं. 

अगर चाहते हैं कि आपके पार्टनर के साथ आपका रिश्ता अटूट रहे, तो इन 8 बातों को ध्यान में रखिएगा: 

1. अपने पार्टनर का सम्मान करें. साथ ही उसकी चॉइस का भी. भले ही आप उससे सहमत न हों.

thenational

2. अपने पार्टनर को स्पेशल फ़ील कराने के लिए एक डिनर डेट प्लान करें.

addisonmagazine

3. एक दूसरे की बातों को समझने और कुछ सुकून के पल बिताने के लिए अपने पार्टनर के साथ वॉक पर जाएं.

pixabay

4. अपने पार्टनर से जुड़ी अच्छी बातें और आदतें दूसरों के सामने बताने से आपका रिश्ता मज़बूत होगा.

homeword

5. आपके प्यार का कौन सा अंदाज़ और कौन सा तरीका आपके पार्टनर को अच्छा लगता है. इसके बारे में पता लगाएं. इससे आपका रिश्ता मज़बूत और ख़ास बनेगा.

exploringyourmind

6. घर के कामों में हाथ बटाएं. इससे आपका केयरिंग नेचर आपके पार्टनर को आपके क़रीब लाएगा.

cloudfront

7. रिलेशनशिप पर समय का असर नहीं पड़ने दीजिए. भले ही रिलेशशिप पुरानी हो फिर भी अपने पार्टनर के साथ मस्ती और फ़्लर्ट नए जैसा ही रखिए. 

independent

8. ट्रैवलिंग बहुत अच्छा ज़रिया है एक-दूसरे के क़रीब आने का. इसलिए छुट्टियों पर अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाएं.

files

क्यों! समझ गए न…

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं