80 साल की ये बुज़ुर्ग महिला सिर्फ़ 1 रुपये में बेचती हैं इडली, 600 रुपये है एक दिन की कमाई

Maahi

तमिलनाडु के कोयम्बटूर ज़िले की रहने वाली 80 साल की एक बज़ुर्ग महिला लकड़ी के चूल्हे में इडली बनाती हैं. इस बुज़ूर्ग महिला की ख़ास बात ये है कि वो सुबह काम पर जाने वाले मजदूरों को मात्र 1 रुपये में इडली बेचती हैं.

patrika

दरअसल, पिछले काफ़ी समय से सोशल मीडिया पर 80 साल की कमलाथल अम्मा का एक वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा था. वीडियो में ये बज़ुर्ग महिला लकड़ी से जलने वाले स्टोव का उपयोग कर इडली बनाती नज़र आ रही हैं. महंगाई के इस दौर में वो महज 1 रुपए में लोगों को इडली बेच रही हैं.

punjabkesari

महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी से अक्सर लोगों का दिल जीतते रहते हैं.

बीते मंगलवार को आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर 80 साल की कमलाथल अम्मा के जज़्बे को सलाम करते हुए लिखा- 

ये उन कहानियों में से है जो हम सभी को प्रेरित करती है. वो आज भी लकड़ी से जलने वाले चूल्हे का उपयोग करती हैं. मैं उनके व्यवसाय में निवेश करना चाहता हूं और उन्हें एक एलपीजी ईंधन वाला चूल्हा भी ख़रीदकर देना चाहता हूं.

हालांकि, ये मामला सामने आने के बाद सरकार ने कमलाथल अम्मा के लिए एलपीजी कनेक्शन जारी कर दिया. जिस पर आनंद महिंद्रा ने सरकार का शुक्रिया अदा किया है.

क्या ख़ास बात है कमलाथल अम्मा की? 

तमिलनाडु के कोयम्बटूर ज़िले के एक छोटे से गांव में रहने वाली 80 साल की कमलाथल अम्मा पिछले तीन दशकों से लकड़ी के चूल्हे पर इडली बना रही हैं. कमलाथल अम्मा बिना मुनाफ़े के ग़रीब व ज़रूरतमंद को मात्र 1 रुपये में सांभर और चटनी के साथ इडली परोसती हैं.

jansatta

कमलाथल अम्मा हर रोज़ सुबह-सुबह इडली बेचने के लिए निकल जाती हैं, ताकि कोई भी लेबर खाली पेट अपने काम की शुरुआत न कर करे. 30 साल पहले जब उन्होंने अपना कारोबार शुरू किया था तब वो मात्र 50 पैसे में इडली के साथ-साथ सांभर व चटनी बेचा करती थीं.

asianetnews

कोयंबटूर के कलेक्टर राजामणि जब उनकी मदद के लिए गए तो अम्मा का कहना था कि, मुझे किसी चीज़ की ज़रूरत नहीं है मैं हर दिन 600 रुपये की इडली बेचती हूं. उसमें से 200 रुपये अपने पास रख लेती हूं. मैं 30 साल से इस इडली की दुकान में लकड़ी का चूल्हा इस्तेमाल कर रही हूं. सरकार ने मुझे गैस गैस दे दिया है अब मैं खुश हूं’.

navbharattimes

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आनंद महिंद्रा के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कमलाथल अम्मा की भावना को सलाम! सरकार ने उन्हें गैस कनेक्शन दे दिया. ख़ुशी हुई कि लोकल ओएमसी ऑफ़िसर्स ने एलपीजी कनेक्शन देने में मदद की.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं