एक लड़के ने अपने 84 साल के दद्दू को ‘Fashionable’ कपड़े पहना दिए और दद्दु हीरो बन गए!

Sanchita Pathak

सोशल मीडिया की दुनिया के सरताजों को तो आपने देखा ही होगा. कोई अपनी स्लिम फ़िगर के लिए मशहूर हो जाता है, तो कोई अपने ट्रैवल फ़ोटोज़ के लिए.


इनको देखकर ज़्यादातर लोगों के दिमाग़ में एक ही बात आती है, ‘क्या ज़िन्दगी है इनकी!’  

इनसे अलग एक सोशल मीडिया सेंसेशन हैं, Tetsuya. ये 84 वर्षीय रिटायर्ड केमिस्ट्री टीचर भी सोशल मीडिया पर अपने फ़ैशन सेन्स के लिए मशहूर हैं. 


Bored Panda के अनुसार, Tetsuya के पोते, Naoya Kudo ने उन्हें अलग तरीके के कपड़े पहनाकर एक Experiment किया था.

Tetsuya के फ़ोटोशूट का Experiment कितना सफ़ल रहा, इसका अंदाज़ा तस्वीरों से लगाया जा सकता है. 

आप यहां पर Tetsuya को Follow कर सकते हैं. 

कुछ ऐसा आप अपने दादा-दादी, नाना-नानी के साथ भी ट्राई कर सकते हैं. आप वायरल हों या न हों, उन्हें कुछ अलग करने में बहुत मज़ा आएगा. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका