इस फ़ोटो में दिख रहे इतने सारे Stuffed Toys किसी बच्चे के नहीं, बल्कि 86 साल की क्यूट नानी के हैं

Rashi Sharma

कहते हैं कि बच्चे और बूढ़े एक समान होते हैं. अक्सर देखा जाता है कि जब इंसान वृद्धावस्था में पहुंचता है तो वो बच्चों की तरह व्यवहार करने लगता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी नानी से मिलवाने जा रहे हैं, जो पिछले कई सालों में Stuffed Toys इकट्ठा कर रही हैं.

HT

ये हैं Belgian Catherine Bloemen, जो अपने पसंदीदा सॉफ्टटॉयज़ के साथ पोज़ दे रही हैं. लेकिन अगर आपने इस फ़ोटो पर गौर किया हो, तो इसमें आपको अनगिनत टॉयज़ दिखाई दे रहे होंगे. आपको बता दें कि 86 वर्षीय Catherine 65 सालों से अब तक 20,000 से भी ज़्यादा खिलौने इकट्ठा कर चुकी हैं.

HT

जब Catherine 21 साल की थीं, तब से वो Kinder Surprise Toys और Teddy Bears इकट्ठे कर रहीं हैं.

HT

Belgian Catherine Bloemen के टॉयज़ के कलेक्शन में 6000 से ज़्यादा एलिमेंट्स हैं.

HT

यहां पर अपने ‘English Dog’ के साथ पोज़ देती हुई, Belgian Catherine Bloemen.

HT

Belgian Catherine Bloemen के घर में उनके लिविंग रूम से लेकर बेडरूम तक हर जगह पर उनके सॉफ्टटॉयज़ और प्लास्टिक टॉयज़ का ही कब्ज़ा है.

HT

अपने ‘Singing Rooster’ के साथ पोज़ देती Catherine.

HT

उनके घर के हर कोने पर उनके खिलौने ही फैले रहते हैं. इन खिलौनों को इकठ्ठा करने में उनको पूरे 65 साल लगे हैं.

HT

अपने टॉयज़ के साथ बैठी हुई Belgian Catherine Bloemen.

HT

Source: Hindustantimes

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं