अमानवीयता की भी हद पार कर गई एक महिला, 95 साल की अपनी सास को बना रखा था बंदी

Sanchita Pathak

वरिष्ठ नागरिकों के लिए लोगों के दिलों में संवदेनहीनता कम नहीं हो रही. वृद्धों को बोझ समझने वाले उनके साथ अमानवीय अत्याचार करते हैं

दिल्ली महिला आयोग ने 95 साल की वृद्धा को उसकी बहू के चंगुल से छुड़ाया है.

NDTV

महिला आयोग में वृद्धा के बेटे ने शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायतकर्ता ने ये भी बताया था कि उसके और उसकी पत्नी के बीच काफ़ी अनबन है और उसकी मां काफ़ी बीमार है.

शिकायतकर्ता ने ये भी बताया था कि जब भी वो अपनी मां से मिलने की कोशिश करता तो उसकी बीवी उसे मिलने नहीं देती और उसे पुलिस की सहायता लेनी पड़ती.

महिला आयोग द्वारा 50 साल की एक औरत को उसके भाइयों के चंगुल से छुड़ाए जाने की ख़बर जानकर उसे लगा कि उसकी मां को छुड़ाया जा सकता है.

HT

शिकायतकर्ता की बात पर महिला आयोग ने आरोपी महिला के घर पर छापा मारा. पहले तो वो टीम को अंदर नहीं जाने दे रही थी लेकिन काउंसिलिंग के बाद राज़ी हो गई लेकिन उसने अपने पति से एक कागज़ पर लिखवाया कि अपनी मां को ले जाने के बाद वो कभी उस घर की तरफ़ मुड़ के भी नहीं देखेगा.

महिला आयोग टीम को वो वृद्धा काफ़ी बुरी स्थिति में मिली. वो काफ़ी बीमार थी, उसे सिर्फ़ एक पतला कपड़ा ओढ़ाया गया था और दैनिक काम के लिए एक बाल्टी दी गई थी.

महिला आयोग की टीम ने एंबुलेंस बुलाई और वृद्धा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

पता नहीं कब तक वृद्धों के प्रति लोग इस तरह का व्यवहार करते रहेंगे.

Source: NDTV

आपको ये भी पसंद आएगा
Success Story: बिहार की इस बिटिया ने 5 दिन में 5 सरकारी नौकरी हासिल कर रच दिया है इतिहास
पिता UPSC क्लियर नहीं कर पाए थे, बेटी ने सपना पूरा किया, पहले IPS फिर बनी IAS अधिकारी
मिलिए ओडिशा की मटिल्डा कुल्लू से, जो फ़ोर्ब्स मैग्ज़ीन में जगह पाने वाली एकमात्र भारतीय ‘आशा वर्कर’ हैं
पिता ठेले पर बेचते हैं समोसा-कचौड़ी, बेटी ने जीता ‘ब्यूटी कॉन्टेस्ट’, प्रेरणादायक है प्रज्ञा राज की कहानी
मिलिए नेपाल की प्रगति मल्ला से, जिन्हें मिल चुका है दुनिया की बेस्ट ‘हैंड राइटिंग’ का ख़िताब
बिहार के एक किसान की 7 बेटियों ने पुलिस ऑफ़िसर बनकर पेश की एक अनोखी मिसाल