आंध्र प्रदेश में दोस्तों का एक ग्रुप रोज़ाना 3,500 रुपये ख़र्च कर 70 भिखारियों का पेट भर रहा है

J P Gupta

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मरीज़ों को देखते हुए लॉकडाउन की मियाद जुलाई के महीने बढ़ा दी गई थी. इसकी सबसे बड़ी मार मंदिर और उसके आस-पास बैठने वाले भिखारियों पर पड़ी. उनके सामने एक बार फिर से भूखे पेट सोने की नौबत आ गई थी. श्रीकाकुलम इलाके के भिखारियों का भी यही हाल था.

ऐसे में उनके लिए मसीहा बनकर आया दोस्तों का एक ग्रुप जो पिछले 10 दिनों से उन्हें खाना खिला रहा है. इसके लिए वो रोज़ाना अपनी जेब से 3,500 रुपये ख़र्च कर रहे हैं. 

thebetterindia

श्रीकाकुलम ज़िले के पलासा के रहने वाले हरीश कुमार श्रीकांत एक दिन एक भिखारी को 50 रुपये दे रहे थे, तो उसने पैसों की जगह खाने के लिए कुछ मांगा. तब उन्हें भिखारियों और ऐसे ही दूसरे ग़रीब लोगों की भूख का एहसास हुआ जो लॉकडाउन के कारण भूखे सोने को मजबूर हैं.

thefederal

इसके बाद उन्होंने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर इलाके के भिखारियों को खाना खिलाने का प्लान बनाया. वो अगले दिन से ही इलाके के क़रीब 70 भिखारियों को रोज़ाना भोजन उपलब्ध कराने लगे. श्रीकांत, वेणुगोपाल और एन. श्रीनिवास ये तीनों दोस्त मिलकर इनके भोजन का पूरा ख़र्च उठाते हैं. उनका कहना है कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते वो इन लोगों को खाना खिलाना जारी रखेंगे. 

newindianexpress

श्रीकांत एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा ‘शुरुआत में हमने पलासा के भिखारियों को खाना खिलाना शुरू किया था. इसके बाद जब हमारे पास पैसे ख़त्म होने लगे और हमें लगा कि अब हम आगे इन्हें खाना नहीं खिला पाएंगे तो हमने दोस्तों से मदद मांगी. हमने उन्हें अपना जन्मदिन या एनिवरसरी सेलिब्रेट करने कि बजाए इन लोगों को खाना खिलाने के लिए प्रोत्साहित किया.’ 

pbase

इसके बाद कुछ लोग उनकी इस मुहिम में हाथ बंटाने लगे. कोई अनाज तो कोई पैसों से उनकी मदद करने लगा. श्रीकांत ने बताया कि अब वो आस-पास के इलाके के भिखारियों को भी खाना खिला रहे हैं. कोरोना महामारी के बीच उन्हें संतुलित भोजन मिले इसलिए वो अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते हैं कि उनके लिए बनाया जाने वाला खाना पौष्टिक हो. 

Life से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं