Mike Karas को फोटो में दिख रहे इस नए शादीशुदा कपल ने प्रोफेशनल फोटोग्राफर के तौर पर हायर तो नहीं किया था, लेकिन Mike Karas ने इस कपल की ऐसी फ़ोटोज़ कैप्चर कीं, जो अद्भुत हैं. सनसेट के साथ उनकी रोमांटिक तस्वीरों को क्लिक करने वाले Mike Karas ने भी न सोचा होगा कि वो इस कपल के लिए उनकी सबसे बेहतरीन फ़ोटोज़ क्लिक कर रहे हैं. शायद इस कपल को भी अंदाज़ा न रहा होगा कि उनकी प्रेम कहानी में एक खूबसूरत एल्बम का पन्ना और जुड़ेगा, जो उस वक्त तैयार हुआ, जब उन्हें खबर भी नहीं थी. बिना बताए ली गई ये फोटोज़ बेहद सुन्दर हैं.
Yosemite National Park के Taft Point पर जब ये कपल फोटोशूट करवा रहा था, तो Mike Karas उस लम्हे को कैमरे में कैद करने से खुद को रोक नहीं सके, जबकि वो सिर्फ़ सनसेट की तस्वीरें लेने के लिए वहां पर गए थे. उन्होंने ये फ़ोटोज़ Instagram पर डालीं और अपने फॉलोवर्स से उस कपल को खोजने में मदद करने को कहा.
वो इन तस्वीरों को इस कपल तक पहुंचाना चाहते थे.
जब ये फोटोज़ शेयर होते हुए उस कपल के पास पहुंचीं, तो Catherine और Rick नामक इस कपल ने Mike से संपर्क किया. अब Mike उन्हें उनकी सारी तस्वीरें भेज रहे हैं, जो उन्होंने क्लिक की थीं.