घर में लगी भीषण आग से परिवार वालों को बचाने के लिए इस बहादुर Dog ने कुर्बान कर दी अपनी जान

J P Gupta

Dogs बहुत ही वफ़ादार जानवर होते हैं. वो अपनी वफ़ादारी तब भी निभाते हैं, जब उनकी जान पर बन आई हो. ऐसे ही हीरो Dog ने एक परिवार को अपनी जान की बाज़ी लगाकर उन्हें जलने से बचा लिया.

ये पूरा मामला अमेरिका के फ़्लोरिडा शहर का है. यहां Leroy Butler के घर में आधी रात को आग लग गई. जब आग लगी उस वक़्त पूरा परिवार गहरी नींद में था और किसी को फ़ायर अलॉर्म की आवाज़ नहीं सुनाई दी.

दो-चार बार बजने के बाद फ़ायर अलॉर्म भी बंद हो गया, लेकिन उसकी आवाज़ सुनकर Zippy(Dog) जाग गया. उसने ख़तरे को भांपते हुए धूएं और आग की लपटों से गुज़र कर पूरे परिवार को भौंक-भौंक कर जगा दिया.

पूरा परिवार अपनी जान बचाकर घर से बाहर निकल आया, तब Leroy Butler को याद आया कि Zippy अंदर ही है. उसे बचाने के लिए वो घर के अंदर जाना चाहते थे, लेकिन तब तक आग पूरे घर में फैल गई थी और अंदर जाने का रास्ता आग के चलते ब्लॉक हो गया था.

उनके पास फ़ायर ब्रिगेड के आने का इंतज़ार करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा था. आग बुझाए जाने के बाद जब वो अंदर गए तब तक Zippy धुएं और आग की चपेट में आकर मर चुका था. Leroy Butler को इस बात का बहुत दुख हुआ.

उन्होंने Fox News से बात करते हुए कहा-लिविंग रूम का फ़र्श जलने लगा था, इसलिए शायद वो बाहर निकल नहीं पाया. हम Zippy को 3-4 साल पहले ही घर लेकर आए थे. वो सच्चा मददगार था. उसने अपना काम किया और हमें बचा लिया. हम उसे बहुत Miss करेंगे. 

अधिकारियों का कहना है कि आग घर की छत से शुरू हुई थी. लेकिन अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. 

सोशल मीडिया पर लोग Zippy के साहस और वफ़ादारी की तारीफ़ कर रहे हैं.

Zippy सच में एक हीरो था. 

Life से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं