पाकिस्तान में हिन्दुओं की वो तीर्थ यात्रा, जो एक ज्वालामुखी से गुज़र कर पूरी होती है

Sanchita Pathak

हमने कई तरह की तीर्थ यात्राओं के बारे में पढ़ा और सुना है. अमरनाथ यात्रा हो या चारधाम यात्रा, धार्मिक आस्था से जुड़ी यात्राओं का अनुभव ही अलग होता है.  

इस वीडियो में जो लोग दिख रहे हैं, ये भी एक तीर्थ यात्रा का ही हिस्सा हैं. और ये पाकिस्तान की एक तीर्थ यात्रा की तस्वीर है.  

हिंगलाज माता मंदिर का महत्व 

https://www.tripoto.com/trip/why-are-the-hindus-in-pakistan-climbing-a-volcano-5c5c26d9f2689?utm_source=facebook&utm_medium=boosted&utm_campaign=SwissRoadBlock
Wikipedia

कहते हैं जब विष्णु ने माता सती के शरीर के 51 टुकड़े किए थे तब माता का सिर जिस स्थान पर गिरा था, वहीं आज हिंगलाज माता का मंदिर है. अप्रैल में साधु और हठ योगी इस मंदिर तक 4 दिनों की तीर्थ यात्रा का आयोजन करते हैं जिसमें भारत और पाकिस्तान के सैंकड़ों हिन्दू हिस्सा लेते हैं. 

एक यात्रा ज्वालामुखी से होते हुए 

National Geographic
National Geographic

कराची से 330 किलोमीटर दूर स्थित हिंगलाज माता मंदिर पहुंचने के रास्ते में पड़ता है 300 फ़ीट ऊंचा ज्वालामुखी, चंद्रगुप.


लोगों का कहना है कि ये ज्वालामुखी इच्छाएं पूरी करता है. श्रद्धालु ज्वालामुखी में नारियल और फूल डालते हैं. कुछ लोग ज्वालामुखी से निकलने वाली गिली मिट्टी अपने साथ ले जाते हैं और अपने घर पर उस मिट्टी से छोटा सा घर बनाते हैं, जिससे घर में सौभाग्य रहे.   

Roads And Kingdoms
National Geographic

आसान नहीं है चढ़ाई 

पेड़-पौधे हीन इस स्थान की यात्रा काफ़ी मुश्किल है. धूल भरी आंधियों और तेज़ धूप का सामना करके ही हिंगोल माता तक पहुंचा जा सकता है.


ये सच है कि दोनों देशों के बीच सरहदें खिंच गई हैं पर हम सभी तो एक ही मिट्टी की संतानें हैं. इस लेख पर अपने विचार ज़रूर रखें.   

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं