कुछ साल पहले मेरे साथ हुई एक घटना, मुझे हमेशा के लिए ईमानदारी की सीख दे गई

Ishi Kanodiya

बात तब की है जब मैं कक्षा छः या सात में पढ़ती थी. छुट्टी का दिन था. 

मैं बहुत समय से मम्मी को मॉल जाने के लिए कह रही थी. उस दिन मम्मी मान गई और हम लोग हमेशा की तरह घर के पास वाले एक मॉल में गए थे. 

मम्मी को बिग बाज़ार से घर का राशन भी लेना था. हमने आराम से अपने लिए शॉपिंग की और घर का राशन ख़रीदा. 

बिग बाज़ार में एक पेस्ट्री और खाने का काउंटर होता है जहां हम खा-पी सकते हैं. 

livemint

क्योंकि संडे का दिन था और बिलिंग वाली लाइन में बहुत भीड़ लगी हुई थी. तो मैं मम्मी से 50 रुपये का नोट लेकर उस काउंटर पर एक पेस्ट्री लेने चली गई. 

मैंने एक चॉकलेट पेस्ट्री ली और ग़लती से बिना रुपये दिए पेस्ट्री खाते-खाते मम्मी के पास आ गई. जैसे ही मैं मम्मी के पास आई मुझे याद आया कि मैं उनको रुपये देना भूल गई हूं. 

मैं मम्मी के पास गई और अपनी सूझ-बूझ के हिसाब से बोली, ‘मम्मी पता है हमारे 50 रुपये बच गए अब मैं इससे कुछ और भी ख़रीद सकती हूं’. 

pinterest

इस पर मम्मी ने मुझे समझाया कि ये ग़लत है. वो रुपये उनको अपनी कमाई से देने पड़ेंगे. उन्होंने मुझे समझाया कि भूल गई देना तो क्या हुआ अब जाकर दे दो. ऐसा नहीं करना चाहिए. 

मम्मी की ये बात सुनकर मैं भी तुरंत वापस उस काउंटर पर रुपये देने गई. 

जब मैं वापस गई तो शायद वो भी उस एक पेस्ट्री का ही हिसाब देख रहे थे. मुझे वहां देख कर उन्होंने भी तुरंत राहत की सांस ली. उन्होंने कहा, ‘मैं अभी यही देख रहा था कि इस पेस्ट्री के रुपये तो मैंने लिए नहीं और आप भी चली गईं. शुक्र है आप वापस आ गईं.’ 

उन्होंने ख़ुश होकर आगे बोला, ‘आपके जैसे कस्टमर बहुत कम होते हैं मैम.’ 

ये सुनकर मुझे बहुत बुरा लग रहा था और अपने ऊपर शर्म भी आ रही थी. मैंने भी उनसे कह दिया, ‘मैं वापस नहीं आ रही थी रुपये देने. मेरी मम्मी ने मुझे समझाया तो मैं आ गई.’ 

इस पर वो हंस पड़े और मुझे समझाया कि आपने सही करा मैम वरना ये रुपये मेरी जेब से जाते. उन्होंने मुझे फिर से थैंक यू बोला और मैं वहां से अपने साथ जीवन भर की एक सीख लेकर वापस लौट रही थी. ईमानदार होने की. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं