Sorry… ये शब्द बोलने में भले ही छोटा हो, लेकिन इसे बोलकर कई बिगड़े रिश्ते सुधारे जा सकते हैं

Akanksha Tiwari

कई बार ऐसा होता है हम जाने-अनजाने में कई ग़लतियां कर बैठते हैं, क्योंकि दुनिया का कोई भी इंसान हर वक़्त सही नहीं हो सकता. साथ ही कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो ग़लती करने के बाद भी अपनी ग़लती मानने के लिए तैयार नहीं होते. वहीं इनमें से कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें लगता है कि अपनी ग़लती मान किसी से माफ़ी मांग लेने से कोई छोटा या बड़ा नहीं हो जाता है.

वैसे एक बात है दूसरी कैटेगिरी वाले लोगों की सोच पूरी तरह से सही है, क्योंकि ग़लती आपकी हो या किसी और कि कभी-कभी एक छोटा सा सॉरी बड़े कमाल कर जाता है.

आइए जानते हैं कि आपके दिल से निकला एक Sorry आपकी ज़िंदगी किस तरह बदल सकता है:

1. एक Sorry दूसरों की नज़रों में आपका सम्मान बढ़ा सकता है.

Theswaddle

2. ग़लती मान लेने से दिल को सुकून मिलता है.

cognetik

3. छोटा सा Sorry कई दिलों के गिले-शिकवे मिटा देता है.

Shutterstock

4. Sorry सिर्फ़ Sorry नहीं होता, बल्कि ग़लतियों को दोबारा न दोहराने की सीख भी देता है.

Shutterstock

5. ग़लती मान लेने से ये पता चलता है कि आपके लिए ईगो से ज़्यादा रिश्ते अहमियत रखते हैं.

Papelpop

6. Sorry बोल कर अपने से छोटे या बड़ों का दिल जीता जा सकता है.

Hln

7. अपनी ग़लती स्वीकार कर किसी रूठे यार को मना सकते हो.

yohagonuevastodaslascosas

8. Sorry सुनने के बाद आपकी बड़ी से बड़ी ग़लती माफ़ हो जाती है.

Wishkardo

9. अगर जाने-अनजाने में किसी का दिल दुखा दिया है, तो उससे माफ़ी मांग बिगड़ी चीज़ें ठीक कर सकते हैं.

telegraph

10. अगर आप में अपनी ग़लती स्वीकारने की क्षमता है, तो आस-पास के लोग भी आपसे प्यार करने लगते हैं.

askopinion

11. Sorry निगेटिविटी दूर कर आपको पॉज़िटिव बना देता है.

wikihow

ऐसी न जाने ऐसी कितनी बातें होंगी, जो सिर्फ़ Sorry के दम पर ठीक की जा सकती हैं. अगर आपसे भी कोई ग़लती हो गई है और अब तक आपने उसके लिए माफ़ी नहीं मांगी है, तो अभी भी देर नहीं हुई है किसी रूठे हुए शख़्स को मनाने की.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं