Hike करते हुए बुज़ुर्ग की मृत्यु हो गयी, वफ़ादार कुत्ता तब तक भौंकता रहा, जब तक पुलिस नहीं पहुंची

Kundan Kumar

अमेरिका की वॉशिंगटन पुलिस शायद एक खोए हुए Hiker को कभी ढूंढ न पाती अगर उसका वफ़ादार कुत्ता साथ में न गया होता.  

गुरुवार को Pierce County में पुलिस 64 वर्ष के एक पुरुष को ढूंढने निकली थी, जो अपने पत्नि को बिना बताए Hiking के लिए निकल पड़ा था. कार और अपने कुत्ते को साथ में ले गया था.  

बुधवार के सुबह निकला इंसान जब रात तक घर नहीं पहुंचा, तो उसकी पत्नि ने पुलिस से संपर्क किया.  

The News Tribune की रिपोर्ट के अनुसार, ‘लापता इंसान अपने कुत्ते के साथ बिना कोई नोट छोड़े हाइकिंग के लिए निकल गया और सूरज ढलने के बाद भी घर नहीं लौटा. उसकी पत्नि ने बताया कि वो इंटरनेट पर Evans Creek Area के बार में सर्च कर रहा था.’  

अधिकारियों ने उस पूरे इलाके में खोजबीन शुरू कर दी लेकिन सफ़लता हाथ नहीं लगी.  

शाम को 4:45 बजे पुलिस को लापता व्यक्ति की गाड़ी मिली, जिसके भीतर मैप में कुछ जगहों पर निशान लगाए हुए थे.  

6 बजे तक पुलिस ढूंढती रही, तभी उन्हें दूर से एक कुत्ते के भौंकने की आवाज़ सुनाई दी.  

‘पुलिस दल उस आवाज़ का पीछा करने लगा. कुछ दर जाने के बाद एक कुत्ता दिखा, जो महिला द्वार बताए कुत्ते के विवरण Daisy से मेल खा रहा था.’ पुलिस अधिकारी ने बताया.  

कुत्ते के साथ उन्होंने 30 मिनट तक खड़ी चढ़ाई की, जहां उन्हें उसका मालिक मिला.  

हालांकि इस लंबी खोज का अंजाम सुखद नहीं रहा, पुलिस को वहां लापता व्यक्ति की लाश मिली. पुलिस के अनुसार, उसकी मौत पेड़ से गिरने की वजह से हुई.  

पुलिस विभाग ने भी माना कि बिना लापता व्यक्ति के वफ़ादार कुत्ते की मदद के, शायद वो उस तक नहीं पहुंच पाते.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं