पुल से कूदकर जान देने जा रहा था एक युवक, उसे बचाने के लिए एक लाइन में आ गए 13 ट्रक

J P Gupta

जीवन से बढ़कर इस दुनिया में कुछ भी नहीं होता. शायद यही वजह है एक अनमोल जीवन को बचाने के लिए 13 ट्रक ड्राइवर्स ने अपने ट्रक हाइवे पर एक साथ लगा दिए. ये पूरा मामला अमेरिका का है, जहां एक युवक खु़दकुशी करने के इरादे से फु़टओवर ब्रिज से कूदने जा रहा था.

Michigan स्टेट पुलिस को 24 अप्रैल की रात को एक कॉल आया, जिसमें ये बताया गया था कि एक युवक आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा है. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए हाइवे पर मौजूद अधिकारियों से संपर्क साधा. साथ ही उन्हें कुछ ट्रक डाइवर्स को इसमें मदद करने को कहा.

aa.com.tr

इसके बाद देखते ही देखते 13 ट्रक लाइन से उस ब्रिज के नीचे लगा दिए गए, जहां वो युवक लटका हुआ था. इस तरह वो ब्रिज और युवक के बीच की दूरी को कम करना चाहते थे, ताकि अगर युवक वहां से कूद जाता, तो उसकी जान बच सके. 

मगर इसकी नौबत नहीं आई. करीब 3 घंटों तक पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद वो अपना फै़सला बदलने को तैयार हो गया. पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी काउंसलिंग की जा रही है.

इस बात की जानकारी देते हुए एक ट्रक ड्राइवर ने फ़ेसबुक पर लिखा- ‘डेट्रोइट में टीम वर्क. एक युवक को सुसाइड करने से रोकने के लिए ट्रक ड्राइवर अपने ट्रक्स को ब्रिज के नीचे एक साथ खड़ा करते हुए.’

किसी की जान बचाने के लिए अमेरिकी पुलिस और ट्रक ड्राइवर्स द्वारा किया गया ये प्रयास दिल को छू गया. उम्मीद है हमारे यहां की पुलिस भी इनसे सबक लेगी.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं