यूं ही नहीं रख दिया जाता किसी भी देश का नाम. दुनिया के हर देश के नाम का है एक अनोखा मतलब

Sanchita Pathak

दुनिया में 195 देश हैं. हर देश अपने आप में अनोखा है. कहीं लोकतंत्र है, तो कहीं आज भी देशवासियों को वोट देने का अधिकार नहीं है. हर देश के नाम का अपना मतलब भी है. कभी सोचा है कि किसी देश के नाम का क्या मतलब होगा?

इस सवाल का जवाब है ये मैप:

दुनिया के इस मैप में लिखा है हर देश के नाम का मतलब. किसी भी देश का नाम उसकी जलवायु, Geography, वन्यजीव के आधार पर रखा जाता है. जैसे, स्पेन का मतलब है, ‘बहुत से खरगोशों का भूमि’.

कभी-कभी किसी देश का नाम वहां रहने वाले लोगों के अनुसार रखा जाता है. जैसे, मेसेडोनिया का मतलब है ‘लंबे लोगों की भूमि’

कुछ देशों का नाम ख़ूबसूरत कविता की लाइन जैसा लगता है. जैसे अरजेंटिना का मतलब है ‘चांदी जैसे नदी के पास बसी भूमि’

इस मैप को Credit Card Compare ने बनाया था. देशों की राजधानी के साथ अब उनके नाम का मतलब याद करके दोस्तों में Swag दिखाया जा सकता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं