बच्चों की ख़ुशियों के लिए एक पिता क्या कर सकता है, कुछ ऐसी ही प्रेरणादायक कहानी है इस कुली की

Maahi

इस दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जिनके संघर्ष की कहानी दूसरों को प्रेरित करती है. आज हम ऐसे ही पिता की प्रेरणादायक कहानी शेयर करने जा रहे हैं, जिसने अपने बच्चों की ख़ुशियों के आगे अपनी परेशानियों को ज़ाहिर तक नहीं होने दिया.

parhlo.com

लाहौर के सलीम काज़मी ने अपने फ़ेसबुक पेज पर एक ट्रिप के दौरान किसी कुली के साथ हुई छोटी सी मुलाकात का किस्सा शेयर किया है- 

सलीम लिखते हैं कि ‘कल रात लाहौर रेलवे स्टेशन पर 10 मिनट के लिए मेरी मुलाक़ात यूसिफ़ नाम के एक कुली से हुई. वो यहां पर 20 सालों से काम कर रहे थे. जब उनके बच्चे पढ़ लिख लिए, तो यूसिफ़ ने कुली की नौकरी छोड़ दी’.

सलीम काज़मी ने आगे लिखा है कि, साल 2008 में यूसिफ़ के बेटे ने जिस यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की थी, उसे वहीं पर लेक्चरार की जॉब मिल गयी थी. बेटे की नौकरी लगने से पूरा परिवार ख़ुश था, लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंज़ूर था. इसी साल यूसिफ़ ने एक रोड एक्सीडेंट में अपने इकलौते बेटे को खो दिया.

जवान और इकलौते बेटे की मौत से पूरा परिवार बिखर चुका था. यूसिफ़ ने जैसे तैसे अपने परिवार को संभाला, लेकिन जिस बेटे की आस में उन्होंने कुली की नौकरी छोड़ दी थी अब उसे दोबारा करने के अलावा उनके पास दूसरा और कोई रास्ता नहीं था.

parhlo.com

2008 में ही यूसिफ़ परिवार का भरण-पोषण के लिए लाहौर रेलवे स्टेशन पर कुली की नौकरी पर वापस लौट आये. तब से लेकर अब तक वो इस उम्र में भी कुली का काम करने को मजबूर हैं. एक कंधा पैरालाइज़ हो चुका है, बोझ उठाते वक़्त हाथ कांपने लगते हैं. बावज़ूद इसके यूसिफ़ अपनी दोनों बेटियों को क़ाबिल बनाने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

सलाम है ऐसे इंसान को! 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं