एक नर्स जो 10 साल से बनी हुई है इस गांव की जीवन रेखा, दुनिया को ऐसे ही लोगों की ज़रूरत है

Ishi Kanodiya

छत्तीसगढ़ के सर्गुजा जिले के सोर गांव की एक महिला वहां के लोगों के लिए पिछले एक दशक से नर्स के रूप में काम कर रही है.  

55 साल की मुगदली तिर्की ने निस्वार्थ भाव से लोगों को स्वास्थ्य सेवा से लेकर बुनियादी ज़रूरतें प्रदान की है. महामारी जैसे मुश्किल वक़्त में भी उन्होंने लोगों की मदद करना नहीं छोड़ा.  

aninews

ANI को दिए अपने एक इंटरव्यू में मुगदली ने बताया की वो हफ़्ते में दो बार गांव आती हैं. बावजूद इसके की गांव एक दूरदराज़ क्षेत्र में पड़ता है मुगदली कई इलाक़ों को पार करके और जंगली जानवरों के ख़तरों से निपटते हुए गांव आती हैं.  

वो बताती हैं की अकेले यात्रा ‘थोड़ा मुश्किल’ है इसलिए कभी-कभी वो अपने साथ कुछ पुरुषों को लाती हैं ताकि उन्हें गांव पहुंचने में आसानी रहे. अगर गांव वालों को ज़रूरत पड़ती है तो वे हफ़्ते में दो बार से भी ज़्यादा गांव चली जाती हैं.  

मुगदली की निस्वार्थ सेवा की प्रशंसा करते हुए, गांव के एक स्थानीय ग्रामीण ने ANI को बताया, ‘हमें जो कुछ भी चाहिए, वह हमारे बिना मांगे लाती हैं. वो बच्चों के लिए दलिया और सूजी भी लाती हैं और यदि उन्हें पता चलता है कि गांव में कोई बीमार है तो उनके लिए भी दवाई लाती हैं. तबियत ज़्यादा ख़राब होने पर अस्पताल भी लेकर जाती हैं.’ 

aninews

इन सभी सेवाओं के साथ-साथ मुगदली की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका एक दाई के रूप में है. 

सर्गुजा जिले के कलेक्टर एसके झा ने भी मुगदली की सेवा की सराहना करते हुए कहा, ‘स्वास्थ्य कार्यकर्ता मुगदली सभी कठिनाइयों से गुजरती है और समय पर अपनी सेवा प्रदान करती हैं. हेल्थ केयर विभाग को उनके जैसे स्वास्थ्य कर्मचारियों पर गर्व है.’  

कोरोना महामारी के बीच जहां कई लोगों का जीवन रुक गया है उसमें भी मुगदली ने लोगों की मदद करना नहीं छोड़ा.  

इस दुनिया को मुगदली जैसे लोगों की ही ज़रूरत है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं