विशाल पेड़ के तने से बनाया गया चीन का Oriental Lion, ये है लाल लकड़ी से बनी दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति

Vishu

चीन अपने विनिर्माण क्षेत्र के लिए बेहद लोकप्रिय है. हाल ही में चीन के सेंट्रल चाइनीज़ सिटी स्क्वायर में नक्काशी कला का अद्भुत नज़ारा पेश करते हुए एक शेर का निर्माण भी किया गया है.

इस शेर का नाम ‘The Oriental Lion’ रखा गया है. तीन सालों की मेहनत के बाद इस शेर को एक विशालकाय और सदाबहार पेड़ को तराश कर तैयार किया गया है. मशहूर चीनी आर्किटेक्ट, डेंगडिंग याओ ने 20 लोगों की सहायता से इस नायाब शेर को तराशा है.

याओ ने इस प्रोजेक्ट को म्यांमार में शुरू किया था. दिसंबर 2015 में जब ये बन कर तैयार हुआ तो इसे 3000 मील दूर टाइम्स स्क्वायर पर लाकर छोड़ दिया गया.

47.5 फ़ीट ऊंचाई और 13 फ़ीट की चौड़ाई के साथ ‘The Oriential Lion’, लाल लकड़ी के तने से बनी दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा है.

गौरतलब है कि चीन के पारंपरिक कल्चर में शेर एक अहम भूमिका निभाते हैं. जब बौद्ध धर्म भारत से चीन में फ़ैल रहा था, तो कई प्रतीकवादों ने भी चीन में अपनी जगह बनाई थी. उन्हीं में से एक शेर भी था. शेर, चीन में रक्षक के प्रतीकवाद के तौर पर स्थापित हैं. शेरों की इन मूर्तियों को चीन के पैलेस के अलावा, बीजिंग की ऐतिहासिक Forbidden City में भी देखा जाता रहा है. शेरों की कई ऐसी मूर्तियों और नक्काशियों को चीन के कई होटल और रेस्टोरेंट्स के बाहर भी देखा जा सकता है. 

Source: Bored Panda

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका