गाली तो हम सालों से दे रहे हैं पर इसके फ़ायदे अब पता चले, इससे सहनशक्ति और बल, दोनों बढ़ता है

Pratyush

क्या आप छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो जाते हैं और मुंह फुला कर बैठ जाते हैं? गाली देना शुरू कर दीजिए, ये परेशानी थोड़ी कम हो सकती है. ये मैं नहीं कह रहा, ये रिसर्च Dr Richard Stephens ने की है और पाया है कि गाली देने से व्यक्ति थोड़ा बलशाली महसूस करता है और उसकी सहनशक्ति बढ़ जाती है.

Quintypes

रिसर्च के लिए Dr Stephens ने दो एक्सपेरिमेंट किए. पहले उन्होंने 29 लोगों को लिया. उनकी एनारोबिक पावर जांचने के लिए उनसे साइकलिंग मशीन पर एक्सरसाइज़ कराई. इस सब के दौरन उन्होंने लोगों से गाली देने को कहा. इसके अलावा दूसरे टेस्ट में उन्होंने 52 प्रतिभागी लिए और उनसे Isometric Handgrip Test कराया. इसमें भी उन्होंने लोगों से गाली देने को कहा.

दोनों परीक्षणों के परिणामों में पाया गया कि जब लोग गाली दे रहे थे, तब वो एक्सरसाइज़ में ज़्यादा बल दिखा रहे थे और उनके हाथ की पकड़ मजबूत हो गई थी. Dr Stephens ने कहा कि- 

गाली देने से लोगों में सहनशक्ति बढ़ जाती है. गाली देने से शरीर का सिम्पथिटिक नर्वस सिस्टम प्रोत्साहित होता है. इस सिम्पथिटिक नर्वस सिस्टम की वजह से ही खतरे में दिल धड़कता है. इस रिसर्च के दौरान डॉक्टर ने पाया कि प्रतिभागियों की दिल की धड़कनों पर गाली का कोई खास फ़र्क नहीं पड़ा, जिसकी वो उम्मीद कर रहे थे. इससे उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि गाली देने से व्यक्ति के बल पर और सहनशक्ति पर असर पड़ता है. 

Source- Indiatimes

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं