वियतनाम में बिना गलती किए सज़ा काटती हैं एसिड अटैक की शिकार महिलाएं, आखिर समाज चाहता क्या है?

Jayant

किसी भी देश में किए गए जुर्म की सबसे बड़ी सज़ा मौत होती है. लेकिन कई ऐसी भी लड़कियां हैं, जो बिना किसी जुर्म के मौत से भी घिनौनी सजा भुगत रही हैं. एसिड अटैक न सिर्फ़ लड़कियों के चेहरे को जलाता है, जबकि उनके आत्मविश्वास तक को राख़ कर देता है.

भारत ही नहीं, बल्कि वियतनाम में भी हज़ारों लड़कियां इस घिनौने अटैक की शिकार हो चुकी हैं. लेकिन अपराधियों को मिलने वाली सज़ा इतनी कम है कि अपराध को अंजाम देने वाले इसकी परवाह तक नहीं करते.

ऐसी ही एक ऐसिड अटैक को झेल रही महिला की ज़िंदगी को तस्वीरों के ज़रिए दिखाने की कोशिश की गई है.

इस महिला पर एसिट अटैक बहुत कम उम्र में हुआ था, जिसके बाद उसकी ज़िंदगी बिलकुल ही बदल गई.

घर वालों से अलग, न देख पाने की क्षमता ने जैसे इन्हें तोड़ दिया.

एसिट अटैक के बाद न तो कोई इन्हें अपने साथ रखता है और न ही इनके साथ कोई शादी करना चाहता है.

खुद का परिवार ही उन्हें उनके हालात पर छोड़ देता है. एक भी शख़्स उनकी सुध लेने तक की कोशिश नहीं करता.

ज़रा सोचिए, ऐसे में महिलाओं पर कैसा प्रभाव पड़ता होगा. बिना किसी गलती के वो इतनी बड़ी सज़ा क्यों काटें. आखिर इनकी गलती क्या है और क्यों समाज हर बार इन महिलाओं को ही सजा का भागीदार बनाता है? ये सवाल हम सब को किसी और से नहीं, बल्कि खुद से पूछना चाहिए.  

Image Source: Boredpanda

आपको ये भी पसंद आएगा
Success Story: बिहार की इस बिटिया ने 5 दिन में 5 सरकारी नौकरी हासिल कर रच दिया है इतिहास
पिता UPSC क्लियर नहीं कर पाए थे, बेटी ने सपना पूरा किया, पहले IPS फिर बनी IAS अधिकारी
मिलिए ओडिशा की मटिल्डा कुल्लू से, जो फ़ोर्ब्स मैग्ज़ीन में जगह पाने वाली एकमात्र भारतीय ‘आशा वर्कर’ हैं
पिता ठेले पर बेचते हैं समोसा-कचौड़ी, बेटी ने जीता ‘ब्यूटी कॉन्टेस्ट’, प्रेरणादायक है प्रज्ञा राज की कहानी
मिलिए नेपाल की प्रगति मल्ला से, जिन्हें मिल चुका है दुनिया की बेस्ट ‘हैंड राइटिंग’ का ख़िताब
बिहार के एक किसान की 7 बेटियों ने पुलिस ऑफ़िसर बनकर पेश की एक अनोखी मिसाल