सपनों को जीना कोई लक्ष्मी सा से सीखे,पहले एसिड अटैक से जंग लड़ी, अब टैटू बनाना सीख रही हैं

Pratyush

कहते हैं जो करना है आज कर लो, कल का क्या भरोसा. हम अकसर सपने तो खूब देखते हैं, पर कुछ ही पूरे होते हैं. जो पूरे नहीं होते, वो शायद इसलिए कि हम सिर्फ़ ख्यालों में वक़्त बर्बाद कर देते हैं, उनके लिए मेहनत नहीं करते. हम दूसरों को अपनी नाकामयाबी का दोष देते हैं. कुछ ऐसे ही लोगों के लिए एक मिसाल हैं एसिड अटैक पीड़ित लक्ष्मी सा.

लक्ष्मी पिछले कुछ सालों से ‘छांव फाउंडेशन’ नाम का NGO चला रही हैं, जो एसिड अटैक पीड़ितों को बेहतर ज़िन्दगी देने में मदद करती है. लक्ष्मी सा और उनके साथ की चार लड़कियां अब टैटू बनाना सीख रही हैं. ‘Body Canvas Tattoos’ के फाउंडर विकास मलानी ऐसी वोकेशन्ल वर्कशॉप करते रहते है. लक्ष्मी और बाकी साथियों ने अपने हाथ पर ‘Freedom’ लिखवाया. 

उनका कहना है कि- 

ये टैटू मुझसे जुड़ता है. ये आज़ादी को दर्शाता है और मैं दुनिया को दिखाना चाहती हूं कि एक आज़ाद चाह क्या होती है और हमारे लिए एक नज़रिए होना किसे कहते हैं. ये वर्कशॉप हमारी इस चाह को पूरी कर रही है इसलिए हम इससे जुड़ रहे हैं.

ये वाक्या साबित करता है कि आपकी आज़ादी को आप ही बांध कर रखते हैं!

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं