ज़्यादा जीने के लिए पुरुषों को क्या करना चाहिए, ये रिसर्च बता रही है

Pratyush

इस रिसर्च के बारे में जान कर पुरुषों के चेहरे की खुशी थोड़ी और बढ़ सकती है. ताइवान के नेशनल डिफ़ेंस मेडिकल सेंटर की रिसर्च के अनुसार, जो पुरुष हफ़्ते में कम से कम दो बार सेक्स करते हैं, उनकी दिल की बीमारी का ख़तरा कम होता है. रिसर्च के अनुसार निरंतर सेक्स करने से पुरुषों के खून में उन हानिकारक केमिकल का स्तर कम होता है, जिससे दिल की बीमारी होती है. निरंतर सेक्स से शरीर में स्वस्थ ब्लड वेसल का संचालन बेहतर होता है, जिससे खून में बनने वाले केमिकल, ‘Homocysteine’ कम होते हैं. Homocysteine की वजह से दिल की बीमारी का ख़तरा बढ़ता है.

Cloud Front

इस रिसर्च में 20 से 59 साल की उम्र के करीब 2,000 पुरुषों और महिलाओं के खून के सैंपल लिए गए. इसमें खून में Homocysteine की स्तर की तुलना उन लोगों के खून से की गई जो हफ़्ते में दो बार सेक्स करते ​थे.

Marriage

नतीजों में पाया गया कि जो लोग हफ़्ते में कम से कम दो बार सेक्स कर रहे थे, उनमें ये केमिकल कम है, उनके मुकाबले जो महीने में एक बार सेक्स करते हैं. टीम ने बताया कि अधिक यौन सम्बंध से जीवन ज़्यादा स्वस्थ होता है. British Heart Foundation के Dr Mike Knapton के अनुसार निरंतर ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल की जांच करने से, फ़ुर्तीले रहने से और स्मोकिंग न करने से आप स्वस्थ्य जीवन जी सकते हैं.

इसके अलावा निरंतर सेक्स से महिलाओं की दिल की बीमारी पर कोई खास असर नहीं होता क्योंकि उनकी यौन उत्तेजना, खून के प्रवाह पर निर्भर नहीं करती, जिससे Homocysteine पर कोई असर नहीं होता.  

Source- Hindustan Times

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं