किसने कहा बुढ़ापा बोरिंग ही होना चाहिए? 83 की उम्र में Lingerie Modelling कर रही है ये Superwoman

Sanchita Pathak

एक झुर्री दिख जाये, तो माथे पर लकीरें बढ़ने लगती हैं. एक सफ़ेद बाल और उन्हें रंगीन करने के कई तरीके अपनाने लगते हैं हम. बढ़ती उम्र का ख़्याल काफ़ी डरावना है.

मॉडल्स और अभिनेत्रियों के लिए तो ये और भी चिंताजनक है. हमारी भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री में हीरो 50 के हों, तो ठीक है पर हीरोईन 50 की Acceptable नहीं है. लीड रोल में तो आमतौर पर ये देखने को नहीं मिलता.

ऊपर से हमारे समाज में बढ़ती उम्र वालों को कई हिदायतें भी दी जाती हैं. जैसे कि हल्के रंग के कपड़े पहनना, हल्का मेकअप या फिर पूजा-पाठ में मन लगाना वगैरह, वगैरह.

एक ऐसी महिला हैं जो इन सब तय दकियानूसी नियमों को तोड़ती हैं. हम बात कर रहे हैं, 83 वर्ष की एक महिला की, जो पेशे से मॉडल हैं और वो भी Lingerie Model.

लास वेगस की Dorrie Jacobson दुनिया की सबसे उम्रदराज़ Lingerie Model हैं. Dorrie का कहना है कि वो दुनिया को बताना चाहती हैं कि 80 के बाद भी Sexy दिखना संभव है. Dorrie ने कहा,

मुझे Lingerie पसंद हैं. मुझमें ये आत्मविश्वास भरती हैं.

Dorrie फ़ैशन ब्लॉगर भी हैं और ये मानती हैं कि 70,80,90 की उम्र के और लोगों को भी मॉडलिंग करनी चाहिए. ताकि असल में ये पता चले कि बढ़ती उम्र के साथ आपके शरीर के साथ असल में क्या होता है.

BBC को दिए एक इंटरव्यू में Dorrie ने कहा,

वक़्त बदल रहा है. हम अपनी दादी-नानी की तरह नहीं हैं. हम कुर्सी पर बैठकर बुनाई नहीं करते. हम बिज़नेस चलाते हैं, मैराथॉन में हिस्सा लेते हैं, डेट पर जाते हैं और सेक्स भी करते हैं.

Dorrie Playboy के लिए भी काम कर चुकी हैं और अब विश्व की जानी-मानी Fashion Influencers में से एक हैं.

अपनी बढ़ती उम्र से ख़ुश नहीं हैं Dorrie, पर वो मानती हैं कि बढ़ती उम्र का मतलब ये नहीं कि कोई ज़िन्दगी से रिटायरमेंट ले ले.

Dorrie का अपना इंस्टाग्राम पेज, Senior Style Bible भी है. हम क्या कहें, तस्वीरें बहुत कुछ कह रही हैं:

जीने का सलीका तो कोई इनसे सीखे!

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका