ज़िंदगी के उन बीते पलों को याद करके कभी-कभी अफ़सोस होता है और हम सोचते हैं कि अगर अपने भविष्य के बारे में कुछ बातें पहले से जानते तो हम उन्हें अलग तरीके से करते. अगर आप 15 साल की उम्र में वापस लौट जाएं तो वह सुझाव क्या होंगे जो आप अपने आप को उस उम्र में देना चाहेंगे ?
बींग इंडियन ने युवाओं से बात की और उनसे जाना की अगर वे खुद को 15 वर्ष की उम्र के लिए क्या सुझाव देंगे ? उनेक जवाब आपकी यादों को ताज़ा कर देंगे !