Valentine’s Day पर किसी ने तो हमारी सुनी! अहमदाबाद का ये कैफ़े सिंगल्स को फ़्री में चाय दे रहा है

Kratika Nigam

वेलेंटाइन डे क़रीब आते ही हर तरफ़ कुछ नया और अनोखा सुनने को और देखने को मिलता है, लेकिन सबकुछ कपल्स के लिए. इनसे जुड़ी चीज़ें, प्यार की बातें और इस दिन को मनाने के नए-नए तरीके. सब भूल जाते हैं कि दुनिया में सब कमिटेड नहीं होते, कुछ लोग सिंगल भी होते हैं. इनके बारे में कोई नहीं सोचता, लेकिन इस साल एक शख़्स सिंगल्स का मसीहा बनकर आया है. इन्होंने सिंगल्स को फ़्री चाय का तोहफ़ा दिया है. 

22 साल के प्रफ़ुल बिलोरे अहमदाबाद स्थित एक कैफ़े के मालिक हैं. इन्होंने अपना MBA बीच में छोड़ दिया था. प्रफ़ुल के कैफ़े का नाम ‘MBA Chai Wala’ है. प्रफ़ुल ने इस बात की जानकारी Facebook Page के ज़रिए दी है. 14 फ़रवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन सभी सिंगल लोगों को इनके कैफ़े पर शाम के 7 बजे से रात के 10 बजे तक फ़्री चाय मिलेगी. 

जान लीजिए क्यों इसका नाम पड़ा MBA Chai Wala?

MBA Chai Wala अहमदाबाद के वस्त्रपुर में स्थित सबसे ज़िंदादिल कैफ़े है.

quoracdn

TOI को बताया

इसकी शुरुआत अहमदाबाद की एक गली में 25 जून 2017 को हुई थी, जब मैंने निर्णय लिया कि एक लकड़ी की मेज पर चाय का स्टॉल लगाउंगा. ये सफ़र बहुत संघर्ष भरा था, लेकिन ये बड़ा बिज़नेस है.

-प्रफ़ुल बिलोरे

jdmagicbox
मुझे याद है, दो साल पहले 8 हज़ार रुपये खर्च करके सड़क के किनारे एक चाय का स्टॉल शुरू किया था, तब रिश्तेदारों और सोसाइटी के ताने सुनने को मिले थे, लेकिन मैंने पलकर नहीं देखा. वक़्त के साथ-साथ मेरा बिज़नेस बढ़ा और चाय के साथ-साथ स्नैक्स भी देना शुरू किया और मैंने अपने कैफ़े को नाम दिया MBA Chai Wala. 

-प्रफ़ुल बिलोरे

.jdmagicbox

अपने इस इवेंट के बारे में बताते हुए प्रफ़ुल ने कहा, ‘ये बहुत ही मुश्किल काम है, लेकिन मैं सच में सिंगल लोगों से मिलूंगा और अपने कैफ़े के बेस्ट फ़्लेवर वाली चाय के साथ उनके गम को हल्का करूंगा. वैसे ये चाय बाकि लोगों के लिए भी है. इनके कैफ़े में चाय की 35 वैरायटी हैं.’

jdmagicbox

सिंगल्स इस बार परेशान न हों, अगर आप सिंगल हैं और अहमदाबद में हैं, तो अपना वेलेंटाइन डे प्रफुल की चाय के साथ मनाइए, क्योंकि चाय कभी धोखा नहीं देती. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं