सेवा कैफ़े: अहमदाबाद का वो कैफ़े जहां जितना चाहें खायें और बिल भी अपनी मर्ज़ी से जितना चाहें दें

Akanksha Tiwari

समय बुरा हो या अच्छा. आस-पास देखेंगे, तो बहुत से अच्छे लोग दिख जाएंगे. ऐसे लोग हमेशा निस्वार्थभाव से दूसरों की सेवा में लगे रहते हैं. अब अहमदाबाद के ‘सेवा कैफै़’ को ही ले लीजिये. इस कैफ़े का जैसा नाम है. वैसा काम भी है.

यहां आने वाले जो चाहें जितना चाहें खा सकते हैं और उन्हें पैसे देने की भी ज़रूरत नहीं होती. बिल्कुल सही पढ़ा आपने. ‘सेवा कैफ़े’ अहमदाबाद का वो रेस्टोरेंट है, जो लोगों से खाने के पैसे नहीं वसूलता. आप जो कुछ भी ऑर्डर करके खायेंगे. बाद में आपको बिल की जगह एक लिफ़ाफ़ा दे दिया जाएगा. इस लिफ़ाफ़े में आप अपनी इच्छा अनुसार पैसे दे सकते हैं.  

tripadvisor

आपके दिये हुए पैसे से कैफ़े आने वाले अन्य लोगों को खाना खिला दिया जाएगा. यानि आपके दिये हुए पैसे किसी अन्य का पेट भरने के काम आयेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 11 सालों से ये कैफ़े इसी गिफ़्ट इकोनॉमी पर काम कर रहा है. कैफ़े का संचालन मानव सदन और स्वच्छ सेवा सदन NGO द्वारा किया जा रहा है. कैफ़े खुलने का समय गुरुवार से रविवार शाम 7 बजे से 10 बजे तक है. कैफ़े तब तक खुला रहता है, जब तक वहां कम से कम 50 लोग न आयें.

thebetterindia

इतना ही नहीं. यहां घूमने-फिरने आने वाले लोग भी कैफ़े में मदद भाव से जाते हैं. अगर किसी को कुकिंग का शौक़ है, तो वो कैफ़े में जाकर कुकिंग में सहयोग दे सकता है. कुछ चीज़ों की सच में कोई क़ीमत नहीं होती.   

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं