नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मोटर एम्बुलेंस से ये शख़्स गर्भवती महिलाओं को दे रहा है नया जीवन

Maahi

इस दुनिया में सबसे बड़ा पुण्य का काम है ज़रूरतमंदों की मदद करना. सही समय पर किसी ज़रूरतमंद को मदद मिल जाए, तो इससे बेहतर उसके लिए और क्या हो सकता है. हमारे देश में कई ऐसे हीरो हैं, जो चुपचाप अपने नेक कामों से हज़ारों लोगों को नई ज़िंदगियां दे रहे हैं. 

foodrelief.org

ऐसे ही एक शख़्स हैं छत्तीसगढ़ के रहने वाले अजय पाल. अजय छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में अपनी मोटर साइकिल से लोगों को नई ज़िंदगी दे रहे हैं. वो अब तक अपनी मोटर साइकिल एम्बुलेंस की मदद से 200 गर्भवती महिलाओं को नया जीवन दे चुके हैं.

twitter

अजय ने ये मोटर साइकिल को घूमने-फिरने के लिए नहीं, बल्कि प्रसव पीड़ा के दौरान उचित मेडिकल सुविधा न मिलने वाली महिलाओं की मदद के लिए ख़रीदा है. उन्होंने अपनी इस मोटर साइकिल में एक मेडिकल एम्बुलेंस अटैच की हुई है. जिसकी मदद से वो ज़रूरतमंदों को हॉस्पिटल तक ले जाते हैं. इस दौरान अजय को कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है, लेकिन उनका मक़सद सिर्फ़ लोगों की मदद करना है.

tribalnewsindia

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में अब भी लोग शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बेसिक सुविधाओं से कोसों दूर हैं. ऐसे समय में अजय इन लोगों के लिए फ़रिश्ता बनकर आते हैं. सिर्फ़ महिलाएं ही नहीं, बल्कि इस इलाके के हर बीमार शख़्स को हॉस्पिटल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी अजय ख़ुद लेते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं