सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा Alien Yoga, जो असल में भारतीय योग आसन ‘क्रिया’ ही है

Jayant

सोशल मीडिया पर अगर कोई चीज़ वायरल हो जाए, तो पूरी दुनिया उसके पीछे पागल हो जाती है. कुछ ऐसा ही हाल हो रहा है योगा के एक अजीब तरीके का. इसे नाम दिया गया है Alien Yoga. योगा के इस अजीब तरीके में पेट को कुछ इस तरह से मोड़ा जाता है कि आपको उसमें एक अजीब सी आकृति दिखाई देने लगेगी. इसे देख कर हर किसी की आंखे फ़टी रह गईं.

Bustle

इस तरह के योगा को करने के लिए पहले आम योगा को सिखना बेदह ज़रूरी है. तभी इस तरह के आसन को किया जा सकता है.

सोशल मीडिया पर मिले नाम एलियन योगा को असल में नवली या क्रिया कहा जाता है. इससे महिला और पुरुष दोनों के गुप्तांगों को ताकत मिलती है. इस आसन में पेट को पीठ के साथ पूरी तरह से जोड़ दिया जाता है.

Comment Photos

योग के सबसे कठिन आसनों में से एक ये क्रिया काफ़ी प्रेक्टिस के बाद ही सही हो पाती है. बाबा रामदेव भी इस क्रिया को कई बार करते दिखे हैं.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं