संस्कारी बाबू जी, आलोक नाथ सबको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहे हैं, क्या आपने Accept की?

Sumit Gaur

जैसे ही संस्कारों का ज़िक्र होता है, सिर्फ़ एक ही नाम ध्यान में आता है, जिसे हम लोग संस्कारी शख़्स, बाबू जी और न जाने ऐसे ही कितनी उपाधियां दे चुके हैं. ये कहना ग़लत नहीं लगता कि संस्कार को हमने आलोक नाथ जी के नाम से कुछ इस कदर जोड़ दिया है कि वो ही इसका पर्याय बन चुके हैं.

मगर बदलते समय के साथ-साथ अपने संस्कारी बाबू जी भी बदल गए हैं. अब वो भी आज की जेनरेशन के साथ चलना चाहते हैं. सुनने में भले ही ये बड़ा अजीब लगता हो, पर इसी बात को यदि बाबू जी ख़ुद कहें, तो शायद आप उनकी बात से इंकार नहीं कर पाएंगे. 

आज हम आपके लिए संस्कारी बाबू जी का एक ऐसा वीडियो ले कर आये हैं, जिसमें वो आज की यूथ के साथ चलने की उम्मीद कर रहे हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं