नॉर्मल Aluminium Foil नहीं देखी जा रही थी जापानियों से, उसका गोला बना कर टाइमपास कर रहे हैं

Kundan Kumar

जापानियों के हाथ एक नया टाइमपास लगा है.वक़्त काटने के लिए एक जापानी जौहरी ऐल्युमीनियम फॉइल ले कर बैठा था. उस काम की ऐल्युमीनियम फॉइल से उस जौहरी ने बिना काम की चीज़ बनाई. 16 मीटर की पूरी फ़ॉइल से उसने एक गोला बनाया. ऐल्युमीनियम का ये गोला कोई साधारण गोला नहीं था. उस जौहरी की देखा-देखी, पूरा जापान वैसा ही गोला बनाने लगा. समझ लीजिए जापान को नया इंटरनेट वायरल मिल गया.जौहरी ने आखिर ऐसा क्या ख़ास बना दिया?

इसकी शुरूआत कुछ ऐसे हुई होगी.

एक ही काम को बार-बार करते रहो.

घंटों तक मेहनत करने के बाद ये कुछ ऐसा दिखेगा.

काम यहीं ख़त्म नहीं हुआ, इसे पॉलिश भी करना पड़ेगा.

तब जा कर इसका अंतिम रूप सामने आयेगा.

कसम से, वेल्ले हैं! 

Source: boredpanda

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं