बांस से बनाई इन गज़ब की आकृतियों को देख तुम दातों तले दबा लोगे उंगली

Sanchita Pathak

दुनिया में ऐसी बहुत सी चीज़ें हैं जिन्हें देखने पर यक़ीन करना मुश्किल है कि वो इंसान के हाथों का कमाल है. चाहे वो चित्रकारों की चित्रकारी हो या शिल्पकारों की कलाकृतियां.

Noriyuki Saitoh भी ऐसे ही एक चित्रकार हैं जिनकी चित्रकारी किसी करिश्मे से कम नहीं लगती. जापान के ये अत्यंत Talented शिल्पकार ने शिल्पकारी के लिए बिल्कुल अलग विषय चुना है.

Noriyuki ने कीड़ों को अपना विषय चुना है. आर्टिस्ट के अनुसार, ‘हम Specimen (नमूना) या Replica (प्रतिरूप) नहीं बनाते. हमारी कोशिश है कि कीड़ों को हूबहू हम अपनी कलाकृति में उतारें. उनका Appearance, Size, Feature असली कीड़े जैसा ही हो हम यही कोशिश करते हैं.’

आप भी देखिये इस आर्टिस्ट की अद्भुत कलाकृतियां

1. आंखें फटी की फटी रह गई ना?

2. बंदे की जितनी तारीफ़ की जाए कम है.

3. दिमाग़ और हाथों का कमाल है.

4. कीड़ों को भी इन आकृतियों से Complex हो सकता है.

5. जापानी सरकार को इन्हें सम्मानित करना चाहिए.

इस अजब-ग़ज़ब आर्टिस्ट को गज़ब सलाम!

Source- Bored Panda

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे