ब्रिटेन में नीलाम होने जा रहा है सिखों के अंतिम राजा का महल, जानिए उससे जुड़ी 9 दिलचस्प बातें

J P Gupta

लंदन में एक महल नीलाम होने वाला है. इस ख़बर ने इंग्लैंड ही नहीं, भारत के लोगों के दिलों की धड़कनें भी बढ़ा दी हैं. दरअसल, ये महल सिख साम्राज्य के अंतिम महाराजा दलीप सिंह के बेटे प्रिंस विक्टर अल्बर्ट जय दलीप सिंह का है.

thenewsnow

इस महल की नीलामी की शुरुआती क़ीमत 1 अरब 52 करोड़ रुपये रखी गई है. 19वीं सदी के आख़िरी सिख महाराजा की ये अंतिम निशानी है. आइए इस ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से अमूल्य धरोहर के बारे में जुड़े कुछ रोचक तथ्य भी जान लेते हैं.

1. इस महल में राजा दलीप सिंह रहा करते थे. उनके बेटे प्रिंस विक्टर अल्बर्ट जय दलीप सिंह को शादी के बाद ये घर तोहफ़े में मिला था. 

rediff

2. दलीप सिंह सिखों के महान राजा रणजीत सिंह के छोटे बेटे थे. वो सिख साम्राज्य के अंतिम महाराजा थे जो 1849 में हुई एंग्लो-सिख लड़ाई के बाद सत्ता से बेदखल कर इग्लैंड निर्वासित कर दिए गए थे. 

wikimedia

3. प्रिंस विक्टर अल्बर्ट जय दलीप सिंह का जन्म लंदन में 1866 में हुआ था. महारानी विक्टोरिया इनकी गॉड मदर थीं. उन्होंने 1898 में लेडी ऐन कॉवेंट्री के साथ शादी की थी. शादी के बाद वो इस महल में रहने आए थे. 

rediff

4. ख़बरों के अनुसार, ये महल 1868 में बनकर तैयार हुआ था और इसे ईस्ट इंडिया कंपनी ने ख़रीदा था. इसके बाद कंपनी ने इसे लीज़ पर देकर किराये से होने वाली कमाई के लिए एक निवेश संपत्ति के रूप में पंजीकृत कराया था. ईस्ट इंडिया कंपनी ने ही ये महल मामूली किराये पर निर्वासित दलीप सिंह के परिवार को दे दिया था. 

beauchamp

5. ये आलीशान महल लंदन का दिल कहलाने वाले इलाके Little Boltons में बना है. ये लंदन के सबसे महंगे रिहायशी इलाकों में से एक है. 

beauchamp

6. ये इटैलियन शैली में बना विला 5,613 वर्ग फ़ीट में फैला है. इसमें 5 बेडरूम, दो लिविंग रूम, एक फ़ैमिली हॉल, किचन, जिम और दो स्टाफ़ रूम हैं. 

beauchamp

7. इस महल को जॉन स्पाइसर ने 1866-68 के बीच बनाया था. इसका डिज़ाइन आर्किटेक्ट जॉर्ज़ गॉडविन जूनियर ने तैयार किया था. 

rediff

8. 1918 में Monaco में प्रिंस विक्टर अल्बर्ट जय दलीप सिंह की मौत हो गई थी. इसके बाद विधवा ऐन कॉवेंट्री यहां चली आई थीं. उन्होंने 1956 में अपनी आख़िरी सांस इस महल में ही ली थी. 

livemint

9. इसके बाद ये संपति किसी निज़ी ख़रीदार के पास चली गई. साल 2010 में इसकी मरमम्त कर इसे आधुनिक शैली में ढाला गया था.

Life से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं