सनसेट देखने का शौक है, तो एक बार एशिया के इन 10 Sunset Points पर हो आओ, सुकून मिलेगा

J P Gupta

किसी पवर्त से उगते सूरज या फिर समुद्र में अस्त होते सूर्य को देखना मन को सुकून देता है. ऐसे प्राकृतिक नज़ारे को देखने के लिए शहरों में रहने वाले लोग तरस जाते हैं. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, जो ज़िंदगी की भागदौड़ में सनराइज़ और सनसेट को मिस कर रहे हैं, तो आपको ये तस्वीरें राहत देंगी, क्योंकि ये फ़ोटोज़ एशिया की टॉप 10 सनसेट साइट की हैं.

Marina Bay सिंगापुर में सनसेट का ये नज़ारा, जिसमें Singapore Skyline भी दिख रही है.

बारिश के लिए घुमड़ते बादलों के बीच द ग्रेट वॉल ऑफ़ चाइना में होता ये सूर्यास्त कितना सुंदर लग रहा है.

अमृतसर के गोल्डन टेंपल में सनसेट का नज़ारा ऐसा दिखता है, जैसे आप सोने की नगरी में आ गए हों.

सनसेट के साथ सर्फ़िंग का भी मज़ा लेना चाहते हैं, तो आपको श्रीलंका (Hikkaduwa) ज़रूर जाना चाहिए.

जापान के Fukuoka की Shingu Beach में सूर्य को अस्त होते हुए देख कर ऐसा लगता है जैसे आपके और सूर्य के बीच कोई नहीं है.

Gill Trawangan आईलैंड Lombok इंडोनेशिया.

Ortakoa Mosque से सनसेट होते हुए देखने पर ऐसा लगता है मानो Bosphorus Bridge आपको सूर्य तक ले जा रहा हो.

Sabah Borneo मलेशिया का ये सनसेट वाला सीन दिल को भा गया.

बैंकॉक का Wat Arun मंदिर तो वहां का फ़ेमस सनसेट पॉइंट बन गया है.

My Khe Beach वियतनाम में डूबते हुए सूरज की भव्य लालिमा का ख़ूबसूरत नज़ारा देखने को मिलता है.

पसंद आया न! तो इसी बात पर इस पोस्ट को अपने दोस्तों से भी शेयर कर दो.

Source: Hindustantimes

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं