भारतीय बाथरूम में लगे जेट स्प्रे को देख एक अमेरीकी बहुत खु़श हुआ, उसे लगा इससे पानी पीते हैं

Kundan Kumar

भारतीय और पश्चिमी सभ्यता की लड़ाई हज़ारों साल से चली आ रही है. किसकी सभ्यता बेहतर है, ये बहस अगले हज़ार साल में भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचने वाली. फ़िलहाल एक बात जो साबित हो गई, वो ये कि भारतीयों की Toilet की व्यवस्था उनसे ठीक है. ऐसा हम नहीं, एक फ़रंगी ही कह रहा है.

अमेरिका के रियलिटी शो स्टार, Dean Michael Unglert ने एक ट्वीट किया. ट्वीट भारत के बाथरूम के बारे में था.उनके अनुसार, भारत के बाथरूम बहुत अच्छे हैं, वहां बैठ-बैठे अगर किसी को प्यास लग आए तो पानी पीने के लिए नल भी लगा रहता है.

Dean Michael Unglert

Dean जेट स्प्रे को पीने का पानी समझ रहे थे.

चूंकी अमेरिका, युरोप के लोग टिशु पेपर यूज़ करते हैं, इसलिए उन्हें पानी के इस्तेमाल का पता नहीं.

ख़ैर, Dean की मासूम ग़लती का सबने मज़ाक बनाया. कुछ लोग उनकी नासमझी पर हंसे, कुछ अलग-अलग आईडिया देने लग गए.

Dean Micheal Unglert को हमारी यही सलाह है कि बचपन से ही पोछने की जगह धो ली होती, तो ऐसे उल्टे-सीधे ख़्याल दिमाग में नहीं आते.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं