भारतीय और पश्चिमी सभ्यता की लड़ाई हज़ारों साल से चली आ रही है. किसकी सभ्यता बेहतर है, ये बहस अगले हज़ार साल में भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचने वाली. फ़िलहाल एक बात जो साबित हो गई, वो ये कि भारतीयों की Toilet की व्यवस्था उनसे ठीक है. ऐसा हम नहीं, एक फ़रंगी ही कह रहा है.
अमेरिका के रियलिटी शो स्टार, Dean Michael Unglert ने एक ट्वीट किया. ट्वीट भारत के बाथरूम के बारे में था.उनके अनुसार, भारत के बाथरूम बहुत अच्छे हैं, वहां बैठ-बैठे अगर किसी को प्यास लग आए तो पानी पीने के लिए नल भी लगा रहता है.
Dean जेट स्प्रे को पीने का पानी समझ रहे थे.
चूंकी अमेरिका, युरोप के लोग टिशु पेपर यूज़ करते हैं, इसलिए उन्हें पानी के इस्तेमाल का पता नहीं.
ख़ैर, Dean की मासूम ग़लती का सबने मज़ाक बनाया. कुछ लोग उनकी नासमझी पर हंसे, कुछ अलग-अलग आईडिया देने लग गए.
Dean Micheal Unglert को हमारी यही सलाह है कि बचपन से ही पोछने की जगह धो ली होती, तो ऐसे उल्टे-सीधे ख़्याल दिमाग में नहीं आते.