आपने ये तो सुना ही होगा, सन्डे हो या मंडे रोज़ खाओ अंडे. ठीक ही कहा है अगर अंडे खाने ही हैं, तो फिर किसी एक दिन को चुनना थोड़ा मुश्किल है. अंडे खाने के लिए हमें किसी एक ख़ास दिन का इंतज़ार नहीं करना चाहिये. अगर बात अंडे की ही हो रही है, तो ज़रा ये ख़बर भी पढ़ लीजिये.
कल्पना कीजिए कि आप सुबह उठकर नाश्ते की तैयारी कर रहे हैं, ऑमलेट बनाने के लिए जैसे ही आप अंडे को तोड़ते हैं, उसके अंदर से एक छोटा अंडा निकल कर पैन में गिर जाता है, तो आप चौंक जायेंगे न? ऐसा ही एक अजूबा हुआ ऑस्ट्रेलिया के एक किसान Scott Stockman के साथ.
Scott, Stockman’s Poultry Farm के मालिक हैं. वो इस फ़ार्म हाउस में कई प्रकार की मुर्गियां पालते हैं. एक दिन Scott ने देखा कि सभी अंडों में से एक अंडा साईज़ में काफ़ी बड़ा लग रहा था. जब उन्होंने इस अंडे को तोड़ा, तो अंदर से एक और अंडा निकल कर ज़मीन पर गिरा. ये देख कर वो चौंक गए. Scott ने इस बड़े आकार के बाबुश्का अंडे की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल दी. इसके बाद लोगों ने इसको लेकर तरह-तरह के कमेंट्स करने शुरू कर दिए.
ये ख़बर सुनते ही सोशल मीडिया के प्राणी भी एक्टिव हो गए और लगे ट्वीट पर ट्वीट करने. आप भी देखिये ये मज़ेदार ट्वीट्स: