महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहते हैं. सामाजिक मुद्दे हों या इंडियन जुगाड़, आनंद महिंद्रा समय-समय पर अपनी बात लोगों तक पहुंचाते रहते हैं. वहीं एक बार फिर से आनंद महिंद्रा ने ट्वीट के ज़रिये जनता तक अपनी बात पहुंचाई है.
दरअसल, आनंद महिंद्रा ने एक ऐसे रेस्टोरेंट का मेन्यू शेयर किया है, जो पूरी तरह से वेज है. हांलाकि, इस प्योर वेज रेस्टोरेंट में आप वेज फ़िश फ़्राई, वेज मटन डोसा और वेज चिकन राइस का स्वाद चख सकते हैं. रेस्टोरेंट के मेन्यू की तस्वीर शेयर करते हुए वो लिखते हैं कि ‘अतुल्य भारत वास्तव में कैसा है, ये इसका एक उदाहरण है. वेज, नॉन वेज में क्या अंतर है? ये सब हमारे दिमाग़ में है.’
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमेन ने ये पोस्ट 5 जनवरी को शेयर किया था, जिसे अब तक 4000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.
तो अब समझ गये न कि महिंद्रा साहब क्या कहना चाह रहे हैं? अगर नहीं समझे हैं, तो समझने की कोशिश करियेगा.
Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.