आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किये गए मैथ्स टीचर के इस वीडियो को लोग धड़ल्ले से रीट्वीट कर रहे हैं

J P Gupta

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन मिस्टर आनंद महिंद्रा एक ऐसे उद्योगपति हैं, जो सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहते हैं. उन्हें यहां कुछ भी इंटरेस्टिंग और इंस्पायरिंग नज़र आता है, तो उसकी तारीफ़ करने से पीछे नहीं हटते. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है.

आनंद महिंद्रा ने इस बार एक महिला टीचर का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में टीचर बच्चों को 9 का पहाड़ा याद करने की नई ट्रिक सिखाती दिख रही हैं. इसमें वो बच्चों को बता रही हैं कि कैसे बिना कैलकुलेटर की मदद से आप बस अपनी उंगलियों की मदद से 9 के पहाड़े को याद कर सकते हैं.

twitter

इस मैथ्स टीचर की ये ट्रिक आनंद महिंद्रा को पसंद आ गई. उन्होंने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘इस ट्रिक के बारे में मुझे नहीं पता था, काश ये बचपन में मेरी मैथ्स की टीचर होतीं, तो शायद में उस विषय में काफ़ी अच्छा प्रदर्शन कर पाता.’

आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को आम लोग ही नहीं सेलिब्रिटिज़ भी पसंद कर रहे हैं. बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ ख़ान ने उनके इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से रीट्वीट किया है.

इस वीडियो को देख कर लोगों को अपने स्कूल के दिनों की याद आ गई. आप भी देखिए:

आपको आई कि नहीं स्कूल के दिनों की याद?


Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं