मशहूर Instagram King को 100 साल के कछुए पर बैठी लड़की के साथ फ़ोटो पड़ गई भारी. पूरी सोशल मीडिया है नाराज़

Jayant

खुद को King Of Instagram कहने वाले ब्राज़ील के Dan Bilzeran सोशल मी़डिया पर अपनी तस्वीरों के कारण चर्चा में बने रहते हैं. कभी लड़कियों के साथ उनकी तस्वीर देखने को मितली है, तो कभी बंदूकों के साथ उनका पोज़ नज़र आता है.

इस बार उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें 100 साल के एक कछुए के ऊपर एक लड़की बैठी है और Dan Bilzeran उस कछुए के साथ खेल रहे हैं.

लेकिन इस तस्वीर के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा सहना पड़ रहा है. लोग कछुए पर बैठी लड़की के पोज़ को लेकर गुस्से में हैं. कई ट्वीट्स में ये गुस्सा साफ़ झलक रहा है.

लेकिन Dan Bilzeran ने इसका जवाब दिया और कहा कि Zoo में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया था कि इन पर बैठने से इन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती.

 

अपनी विलासता से भरी ज़िंदगी की तस्वीरें Dan Bilzeran अकसर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. लेकिन लोगों को इस बार की तस्वीर से परेशानी तो हुई है. लेकिन एक बात तो शर्त के साथ कही जा सकती है कि इनकी अगली तस्वीर का लोग बेसब्री से इंतज़ार ज़रूर कर रहे होंगे.

Image Source: Dailymail

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं