एक फ़ोटोग्राफ़र ने Black Market से बचाये गए जानवरों को बनाया अपने फ़ोटोशूट का हिस्सा

Sumit Gaur

दुनिया के कई देशों में जानवरों को अवैध रूप से पकड़ कर कत्लगाहों के बाज़ार पहुंचाने का करोबार फल-फूल रहा है. इससे कई जानवर लुप्त होने की कगार पर पहुंच चुके हैं. लॉस एंजलिस की फ़ोटोग्राफ़र नताशा विल्सन ने ब्लैक मार्केट से बचाये हुए ऐसे ही जानवरों के साथ एक फ़ोटो सीरीज़ तैयार की है. इस बाबत नताशा ने कैलिफ़ोर्निया की एक वाइल्डलाइफ़ सैंक्चुअरी Animal Tracks से सम्पर्क किया. यहां पर ब्लैक से बचाये गए जानवरों को लाया जाता है. नताशा इन जानवरों के साथ एक फ़ोटो सीरीज़ करना चाहती थी, जिसके लिए अधिकारियों ने अनुमति दे दी. इसके बाद नताशा 19 मॉडल्स के साथ फोटो सीरीज़ के लिए पहुंच गई और ख़ूबसूरत तस्वीरों का एक कलेक्शन तैयार किया.

आज हम आपके लिए इसी फ़ोटो सीरीज़ में से कुछ तस्वीरें ले कर आये हैं, जिन्हे देख कर आप भी कहेंगे सच में इन जानवरों को मारने के बारे में कोई सोच भी कैसे सकता है? 

कुछ चीज़ों को कहने के लिए लफ्ज़ नहीं होते.

ख़ामोशी से बात करता एक चेहरा.

कई बार आंखे ही कुछ कहने के लिए काफ़ी होती हैं.

जन्नत की एक तस्वीर.

एहसासों को गोद में मिला एक सहारा.

खुद में विश्वास ढूंढ़ती एक जोड़ी.

भूख.

प्रेम की एक परिभाषा ये भी.

डर के बीच पनपता एक प्यार.

जब आप एक-दूसरे पर भरोसा करने लग जाए.

पाकीज़गी.

ख़्वाब और नींद का एक साथ.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं