Anonymous ग्रुप का नया क्रांतिकारी हमला, इस बार उनके निशाने पर आईं 10 हज़ार Child Porn Websites

Jayant

भारत दुनिया का तीसरा सबसे ज़्यादा पॉर्न देखने वाला देश है. यहां सेक्स की बात आप खुले में नहीं कर सकते, लेकिन पॉर्न साइट पर छिप कर जाना एक आदत बनती जा रही है. पॉर्न देखना गलत नहीं है, लेकिन पॉर्न के नाम पर बच्चों के साथ भी कई बार गलत किया जाता है. कई ऐसी वेबसाइट्स हैं, जहां सिर्फ़ बच्चों के साथ सेक्स के वीडियो दिखाई देते हैं, कुछ लोगों को ऐसी पॉर्न फ़िल्में देखना काफ़ी पसंद होता है.

लेकिन अब ऐसे लोग और इन वेबसाइट्स की खैर नहीं.Anonymous नाम के एक हैकर ग्रुप ने दुनियाभर की करीब 10 हज़ार से ज़्यादा वेबसाइट्स को हैक कर लिया है. इतना ही नहीं इन वेबसाइट्स को हैक करने वाले ने इस बात का भी ध्यान रखा है कि अगर कोई इनमें से एक भी वेबसाइट को खोलने की कोशिश करेगा, तो उसकी सारी जानकारी उस हैकर के पास पहुंच जाएगी.

unilad

इस बात का खुलासा ट्विटर पर कुछ दिनों पहले हुआ. जब एक ट्वीट के ज़रिए इस बात की जानकारी एक लड़की ने दी. इस ट्वीट में लड़की ने इस ग्रुप का भी एक स्टेटमेंट डाला, जिसमें लिखा था कि वो काफ़ी दिनों ने इस तरह की वेबसाइट देख कर परेशान था. उसने Child Porn Website को हैक करने की ठानी और करीब 10 हज़ार साइट्स को हैक कर पूरी तरह से बंद कर दिया.

ऐसी वेबसाइट्स को हैक कर के इस  ग्रुप ने Child Porn को बढ़ावा देने वाली वेबसाइट्स को एक बड़ा धक्का दिया है. साथ ही इस तरह की पॉर्न को पसंद करने वाले लोग इस हैकर के डर से ही सही ऐसी पॉर्न को देखना बंद करेंगे और इन वेबसाइट्स पर लोगों के कम होते ट्रैफ़िक से शायद और भी कई साइट्स खुद ही बंद हो जाएं.

Pixbay

पहली बार शायद किसी हैकर ने इस तरह का कदम उठाया है. वो कोई भी हो, आज इंटरनेट पर वो एक हीरो है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं