कैसे दुनिया बढ़ रही है तीसरे विश्व युद्ध की तरफ़, Anonymous हैकर ग्रुप ने किया है एक आंकलन

Jayant

दुनिया का सबसे बड़ा हैकर ग्रुप Anonymous एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है. इसने इस बार तीसरे विश्व युद्ध की भविष्यवाणी की है. उन्होंने हाल के हालातों के बारे में गहराई से जांच की है, लेकिन अपने चित-परिचित अंदाज़ में बड़े आराम से इस ग्रुप ने विश्व के हालात को बयां किया है.

अपनी इस भविष्यवाणी को बताने के लिए Anonymous ग्रुप ने वीडियो का सहारा लिया है, जिसमें उन्होंने अमेरिका, चीन, साऊथ कोरिया के हालातों पर गौर किया है.

इस वीडियों में उन्होंने बताया है कि कैसे ये तीन देश पूरे विश्व को एक और महायुद्ध की तरफ़ धकेल रहे हैं. ताक़तों का किस तरह से प्रचार किया जा रहा है और कैसे हर देश को अपना एक प्रतिनिधी चुनने पर मजबूर किया जा रहा है.

https://www.youtube.com/watch?v=GfOC2nz5Nmc

Source: Anonymous Official

उन्होंने चीन का समर्थन करते हुए कहा कि चीन इस युद्ध को नहीं चाहता, जिसका कारण है उसकी आर्थिक व्यवस्था. वहीं साऊथ कोरिया और अमेरिका अपनी ताकत और हथियारों के नशे में पूरी तरह चूर हैं और उनके लिए युद्ध अपनी क्षमता और ताक़त दिखाने का सबसे अच्छा तरीका है.

चीन और अमेरिका एशियाई देशों को अपने दल में शामिल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में जो पूरे विश्व का माहौल बन रहा है, वो एक महायुद्ध की तरफ़ ही इशारा कर रहा है.

Anonymous ग्रुप द्वारा उठाया गया ये एक बेहद ज़रूरी विषय है, जिसके बारे में हर देश को बड़ी शान्ति से सोचना और समझना पड़ेगा. 

Image Source: unilad

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं