अंशदीप सिंह भाटिया: पहला पगधारी सिख, जिसे डोनाल्ड ट्रंप की सिक्योरिटी टीम का सदस्य चुना गया

Sanchita Pathak

पिछले हफ़्ते अंशदीप सिंह भाटिया ने इतिहास रच दिया. लुधियाना के इस सिख को पिछले हफ़्ते अमेरिका के राष्ट्रपति, डोनाल्ड ट्रंप की सिक्योरिटी टीम का सदस्य चुना गया.

अंशदीप को कड़ी ट्रेनिंग के बाद सिक्योरिटी टीम का सदस्य चुना गया. 1984 के सिख दंगों के दौरान अंशदीप और उनका परिवार कानपुर से लुधियाना चला गया. दंगों के दौरान अंशदीप के घर पर हमला किया गया था, जिसमें उन्होंने अपने चाचा और एक रिश्तेदार को खो दिया. अंशदीप के पिता को भी 3 गोलियां लगी थी.

2000 में अंशदीप के पिता ने लुधियाना छोड़ दिया और अमेरिका चले गए. उस वक़्त अंशदीप 10 साल के थे.

अंशदीप का सपना था कि वो अमेरिका के राष्ट्रपति के सिक्योरिटी टीम का सदस्य बने.

सिक्योरिटी टीम में शामिल होने के लिए अंशदीप कोर्ट भी गए. अधिकारी उन्हें अपना लुक बदलने को कह रहे थे लेकिन अंशदीप इसके लिए तैयार नहीं थे. कोर्ट का निर्णय भी अंशदीप के हक़ में था.

पाजी तुस्सी ग्रेट हो, ऐसे ही चमकते रहो!

Source: HT

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं