15 महीनों के इंतज़ार के बाद, छोटू जिराफ़ को जन्म देने वाले मम्मी जिराफ़ का वीडियो सच में अद्भुत है

Akanksha Tiwari

प्रेग्नेंसी किसी भी महिला के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है. इस पल में महिला का ख़ास ध्यान रखा जाता है. कोख़ में पल रहे बच्चे को अहसास तक नहीं होता कि इस दौर में एक मां कितनी मुसीबतों का सामना करती है.

इंसानों की तरह जानवरों को भी उतनी ही देखभाल की ज़रूरत होती है, जितनी कि इंसानों को.

New York के Harpursville में स्थित Animal Adventure Park उस समय चर्चा का विषय बन गया, जब यहां मौज़ूद April नाम की जिराफ़ ने एक बच्चे को जन्म दिया. मादा जिराफ़ 15 महीनों से गर्भवती थी और इन 15 महीनों का इंतज़ार तब ख़त्म हुआ, जब उसने एक नन्हें जिराफ़ को जन्म दिया.

इस वीडियो को अब तक 200,000 से भी ज़्यादा लोग देख चुके हैं. जन्म देने बाद April अपने बच्चे को हर मां की तरह प्यार से देख रही है. बच्चा अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश कर रहा है.

Source : unilad

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं