हां ये सच है! सैंटा क्लॉज़ बांटा करते थे गिफ़्ट्स, तुर्की के शोधार्थियों ने ढूंढ निकाली उनकी कब्र

Sanchita Pathak

क्रिसमस पर बच्चों को तोहफ़े और मिठाईयां बांटने वाले सैंटा की कहानी सच साबित हो गई है. शोधार्थियों का कहना है कि उन्हें St.Nicholas (सैंटा क्लॉज़ का असल नाम) की कब्र मिल गई है. तुर्की के Antalya स्थित St.Nicholas Church के स्कैन से वहां एक कब्र होने के सुबूत मिले हैं. ये खोज Ground-Penetrating Radar से की गई. यहां के लोगों का भी मानना है कि St.Nicholas का जन्म Demre (पूर्व नाम Myra) नामक Town में हुआ था और उन्हें यहीं दफ़नाया गया था.

Cult of Weird
Flicker

Antalya Monument Authority के Cemil Karabayram का कहना है,

‘हमें विश्वास है कि वो पवित्र स्थल सुरक्षित है. लेकिन वहां तक पहुंचना आसान नहीं है.’
Huffington Post

11वीं शताब्दी में इस चर्च से एक व्यक्ति के शरीर को St.Nicholas का शरीर समझ कर निकाला गया था और इटली ले जाया गया था. कुछ महीनों पहले उन अवशेषों को इटली से बाहर भेजा गया.

Pickle

कुछ तुर्क अफ़सरों का ये भी कहना है कि वो अवशेष St.Nicholas के नहीं थे. ये थ्योरी Hacettepe University के इतिहास विभाग के Professor Yidiz Otuken ने दी है. इस थ्योरी के बाद कब्र में सैंटा के अवशेष मिलने के आसार और ज़्यादा बढ़ गए हैं.

खुदाई का काम आसान नहीं होगा, पर पूरी दुनिया की नज़र अब इस महान खोज पर टिकी हुई है.

Huffington Post

बचपन की कई कहानियों में से एक है सैंटा क्लॉज़ की कहानी. मम्मी-पापा हमें ये कहानी सुनाते थे कि क्रिसमस की रात सैंटा बच्चों की चॉकलेट-टॉफ़ी देने आते हैं. ज़रा बड़े होने पर मालूम चला कि मम्मी-पापा ही तकिए के नीचे कैंडी रखा करते थे.

Express

असल कहानी कुछ यूं है. सैंटा क्लॉज़ या St.Nicholas 343 AD से पहले तक Myra में बच्चों को तोहफ़े और मिठाईयां बांटते थे. 342 AD में उनकी मृत्यु हो गई थी. मृत्यु के बाद उन्हें Demre के चर्च में दफ़नाया गया था. जब Dutch अमेरिका पहुंचे तो अमेरिकी ने Saint Nicholas को ‘Sinterklaas’ Pronounce किया. गुज़रते वक़्त के साथ यही सैंटा क्लॉज़ बन गया.

Source: Huffington Post

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं