इस ख़ूबसूरत घर को आप सिर्फ़ दूर से देख सकते हैं, क्योंकि असल में इसे पाना नामुमकिन है

Akanksha Tiwari

दुनिया में बहुत सारी ख़ूबसूरत चीज़ें ऐसी होती हैं, जिन्हें देखकर निगाहें उसी पर टिकी रह जाती हैं. हम उसको बनाने वाले की तारीफ़ करते हुए भी नहीं थकते और चौंका देने वाली बात ये भी है कि उसकी ख़ूबसूरती देखकर आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते कि ये रियल है या नहीं. इसे आप सिर्फ़ एक कलाकार की कलाकारी ही कहेंगे.

दुनिया में कई आर्किटेक्ट ऐसे होते हैं, जिनका कम देखने के बाद उनके हाथ चूमने का दिल करता है. ऐसे ही आर्किटेक्ट Joshua Smith जिनके बने मॉडल देखने के बाद ये पहचान पाना मुश्किल होगा कि ये असली हैं या नहीं.

Aww..काश ये घर मेरा होता

यहां बैठ कर चाय पीने का मज़ा ही कुछ और है

ऐसे गेट पर निगाहें टिकाना तो लाज़मी है

एक बार अंदर जाना तो बनता है

बूझो तो जानें

OMG! डस्टबिन भी इतना स्टाइलिश

ऐसी सड़क तो विदेशों में ही दिखती है!

देखा, धोखा खा गए न ?

ये तो असली नहीं है

ये सिर्फ़ डिज़ाइन निकला

आर्किटेक्ट Joshua Smith की जितनी तारीफ़ की जाए, उतनी कम है

बेहद ख़ूबसूरत है ये मॉडल

Source : acidcow

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं