दुनिया में बहुत सारी ख़ूबसूरत चीज़ें ऐसी होती हैं, जिन्हें देखकर निगाहें उसी पर टिकी रह जाती हैं. हम उसको बनाने वाले की तारीफ़ करते हुए भी नहीं थकते और चौंका देने वाली बात ये भी है कि उसकी ख़ूबसूरती देखकर आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते कि ये रियल है या नहीं. इसे आप सिर्फ़ एक कलाकार की कलाकारी ही कहेंगे.
दुनिया में कई आर्किटेक्ट ऐसे होते हैं, जिनका कम देखने के बाद उनके हाथ चूमने का दिल करता है. ऐसे ही आर्किटेक्ट Joshua Smith जिनके बने मॉडल देखने के बाद ये पहचान पाना मुश्किल होगा कि ये असली हैं या नहीं.
Aww..काश ये घर मेरा होता
यहां बैठ कर चाय पीने का मज़ा ही कुछ और है
ऐसे गेट पर निगाहें टिकाना तो लाज़मी है
एक बार अंदर जाना तो बनता है
बूझो तो जानें
OMG! डस्टबिन भी इतना स्टाइलिश
ऐसी सड़क तो विदेशों में ही दिखती है!
देखा, धोखा खा गए न ?
ये तो असली नहीं है
ये सिर्फ़ डिज़ाइन निकला
आर्किटेक्ट Joshua Smith की जितनी तारीफ़ की जाए, उतनी कम है
बेहद ख़ूबसूरत है ये मॉडल
Source : acidcow