ये हैं बहस के वो 8 Topics जो आपकी अच्छी ख़ासी रिलेशनशिप को बर्बाद कर सकते हैं

Akanksha Tiwari

बहस का कोई अंत नहीं होता, बल्कि इससे आपसी संबंध और ख़राब हो जाते हैं. फिर चाहे तर्क-वितर्क अपनों के बीच हो या ग़ौरों के बीच. यही नहीं, कई बार बहस का बुरा असर हमारे अच्छे-ख़ासे रिलेशनशिप को भी ख़त्म कर देता है. इसलिये अगर आप अपने रिश्ते को बचाना चाहते हैं, तो कुछ मुद्दों को लेकर अपने पार्टनर से बहस नहीं करनी चाहिए. ये बात महिला और पुरुष दोनों पर लागू होती हैं.  

1. जीवन को लेकर सबके अपने लक्ष्य होते हैं. इसलिये ग़लती से भी रिलेशनशिप में Life Goals को लेकर वाद-विवाद में नहीं पड़ना चाहिये. 

bollywoodlife

2. Intimacy का टॉपिक रिलेशन को ख़राब कर सकता है.  

3. झगड़ा इतना बड़ा नहीं होना चाहिये कि उसका फ़र्क रिश्ते पर पड़े. 

indiatoday

4. एक-दूसरे को बदलने की कोशिश में Arguments करना.  

5. ख़ुद को सही साबित करने की कोशिश न करें.  

filmysasi

6. पैसों को लेकर लड़ना. 

7. जब आप सामने वाले का Point Of View नहीं समझ पाते.  

radio

8. एक ही बात पर बार-बार Arguments.  

तो, समझ गये न कि फ़ालतू के वाद-विवाद से कोई फ़ायदा नहीं है.  

Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिये क्लिक करें.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं